ADVERTISEMENTREMOVE AD

JIO यूजर्स को मिल रही है सबसे ज्यादा 4G इंटरनेट स्पीड,बाकी सब पीछे

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के मुताबिक जून के महीने में जियो ने सबसे तेज डाउनलोडिंग स्पीड दी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में रिलायंस जियो ने एक बार फिर दूसरे सभी सर्विस प्रोवाइडर्स को पछाड़ दिया है. 4जी के मामले में जियो ने जून महीने में अपने ग्राहकों को सबसे अच्छी डाउनलोडिंग स्पीड दी है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के मुताबिक जून के महीने में जियो ने 18.8 mbps की स्पीड से इंटरनेट सेवा दी.

हालांकि मई के महीने की अपेक्षा जून में जियो की स्पीड कम हुई है. मई में TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक जियो ने 19.12 mbps की डाउनलोडिंग स्पीड के साथ इंटरनेट सेवाएं दी थी. लेकिन, दूसरे सर्विस प्रोवाइडर्स से अगर तुलना की जाए तो जियो बहुत आगे है. जियो ने 4जी मोबाइल सर्विस के मामले में पिछले 7 महीनों से लीड बना रखी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस रेस में वोडाफोन (vodafone) दूसरे नंबर पर है जिन्होंने जून के महीने में अपने ग्राहकों को 12.29 mbps की स्पीड प्रदान की. 11.68 mbps की औसत स्पीड के साथ आइडिया( idea ) तीसरे और 8.23 mbps के साथ भारती एयरटेल (Bharti Airtel) तीसरे स्थान पर है.

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ये सभी डाटा MySpeed एप्लीकेशन के जरिए इकट्ठा करता है.

3G में वोडाफोन आगे

3जी सेगमेंट में वोडाफोन 5.65 mbps की स्पीड के साथ जून महीने में सबसे आगे रहा. उसके बाद आइडिया (3.59 mbps), एयरटेल (3.37 mbps), एयरसेल (2.36 mbps) और बीएसएनएल (1.59 mbps) का नंबर आता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×