ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jio गीगा फाइबर देगा 500 रुपये में 600 GB डेटा, स्‍पीड भी गजब!

रिलायंस jio का गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस. सिर्फ 500 रुपये में मिलेगा 600 GB डेटा और 15 mbps इन्टरनेट स्पीड

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिलायंस जियो ने अपने नए ब्रॉडबैंड सर्विस जियो गीगा फाइबर की मदद से अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी एयरटेल को ब्रॉडबैंड सेवा में भी पीछे छोड़ने के लिए कमर कस ली है.

रिलाइंस जियो अपना गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्‍च करने वाला है. जियो गीगा फाइबर के आने के बाद सिर्फ 500 रुपये में 600 GB डेटा और वह भी 15 mbps इन्टरनेट स्पीड के साथ मिलेगा.

यह सर्विस अभी सिर्फ मुंबई और पुणे के कंज्यूमर के लिए है. लेकिन उम्मीद है कि‍ आने वाले कुछ दिनों में और भी बड़े शहर के लोग इस सर्विस का फायदा उठा सकेंगे. जियो के वेलकम प्लान की तरह जियो गीगा फाइबर भी यूजर्स को 90 दिनों (3 महीने) के लिए फ्री में मिलेगा.

जियो सबकी नैया पार लगाएगा!

उम्‍मीद है कि जियो की मोबाइल सर्विस के मुकाबले जियो फाइबर की स्पीड अच्छी होगी, क्योंकि यह सर्विस हाई-स्पीड ऑप्टिकल फाइबर के जरिए लोगों तक पहुंचाई जाएगी.

ऐसा हो सकता है जियो गीगा फाइबर का प्लान:

रिलायंस jio का गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस. सिर्फ 500 रुपये में मिलेगा 600 GB डेटा और  15 mbps इन्टरनेट स्पीड
बहुत मस्त है जियो गीगा फाइबर का एंट्री लेवल प्लान (फोटो: जियो केयर)

500 रुपये में 600 GB डेटा... यकीन होना तो मुश्किल है. लेकिन लगता है कि इस सेगमेंट में एयरटेल की मोनोपोली को तोड़ने के लिए रिलायंस जियो ऐसा करेगी. जियो गीगा फाइबर का आने वाला प्लान बाकी दूसरे इन्टरनेट प्रोवाइडर, जैसे एक्ससिटेल और स्पेक्ट्रानेट के प्लान से भी बेहतर है.

ज्यादा स्पीड के लिए यह प्लान देखें:

रिलायंस jio का गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस. सिर्फ 500 रुपये में मिलेगा 600 GB डेटा और  15 mbps इन्टरनेट स्पीड
अगर आप के लिए 50 GB डेटा कम है तो यह देखें (फोटो: जियो केयर) 

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह प्लान ऑफिशियली कब सामने आएगा और क्या ऐसा प्लान एयरटेल को मजबूर करेगा अपने प्लान को और सस्ता करने के लिए?

लेकिन एक सब से बड़ी बात यह है कि जिओ गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड सिर्फ गीगा फाइबर राऊटर के साथ ही काम करेगा, जिसकी कीमत 4000 से 6000 रुपये होगी. जब इतना सस्ता प्लान और स्पीड मिलेगी, तो फिर इस डिवाइस में पैसा लगाना कोई घाटे का सौदा तो नहीं लगता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×