2G यूजर्स को अपने का साथ जोड़ने के लिए रिलायंस ने बड़ी योजना तैयार की है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की अगले दो साल में 20 करोड़ 4G फीचर फोन बेचने की योजना है, इन मोबाइल फोनों की कीमत 1,000 से 1,500 रुपये के बीच होगी.
कंपनी के एक सूत्र ने बताया कि इन फीचर फोनों को 15 अगस्त के बाद बाजार में पेश की तैयारी है. हालांकि, अभी ये तय नहीं है कि इनकी बिक्री रिलायंस रिटेय या जियो में किस जरिए की जाएगी.
सूत्रों के मुताबिक, ' 'रिलायंस ने अभी फीचर फोन की एक यूनिट की कीमत तय नहीं की है, लेकिन इसके 1,000 से 1,500 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है. ये एक स्मार्ट लेकिन फीचर फोन होगा जिसमें रिलायंस जियो की जियो टीवी, जियो मनी जैसी कई एप पहले से मौजूद होंगी. ' '
सूत्र ने कहा कि इसमें स्मार्टफोन की तरह टचस्क्रीन की सुविधा नहीं होगी, लेकिन वाई-फाई समेत दूसरी सभी सुविधाएं इसमें मौजूद होंगी.
रिलायंस जियो को होगा फायदा
बता दें कि मार्केट में अफॉर्डेबल 4जी फोन की कम संख्या होने के कारण जियो की रफ्तार पहले से कुछ धीमी हो गई है. लेकिन इस नए फीचर वाले फोन को इतनी कम कीमत में लाने से जियो को मदद मिलेगी. फोन आने के बाद आसानी से 2G, 3G यूजर्स को रिलायंस जियो का कस्टमर बनाया जा सकेगा.
इसी महीने नोकिया ने भी दो नए फीचर फोन मार्केट में उतारे हैं. Nokia 105 और Nokia 130 की शुरुआती कीमत भी 999 रुपये है. लेकिन नोकिया के इस फोन में 4G सपोर्ट नहीं करता. ऐसे में रिलायंस के फोन को बढ़त हासिल हो सकती है.
(इनपुट: भाषा)
[ हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें. ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)