ADVERTISEMENTREMOVE AD

JIO का जादू: 10-15 हजार में धड़ल्ले से बिक रहे हैं 4G स्मार्टफोन

रिलायंस जियो आने के बाद से इंडियन कस्टमर्स को हो रहे हैं दो फायदे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट

जियो आने के बाद स्मार्टफोन यूजर्स को डबल फायदा

  • सिर्फ 10-15 हजार की रेंज में 4G-VoLTE फोन उपलब्‍ध
  • कम कीमत में भी मिल रहे हैं हाई-एंड चीनी स्मार्टफोन
  • श्याओमी जैसे ब्रांड को मिल रही है जबरदस्त बढ़त
  • सैमसंग ने इंडिया में सिर्फ 4G फोन लॉन्च करने का फैसला किया

रिलायंस जियो 4G लॉन्च होने के बाद से इंडियन स्मार्टफोन यूजर्स को डबल फायदा हो रहा है. हम आपको आंकड़ों के साथ बताएंगे कि जियो की वजह से स्मार्टफोन यूजर्स को किस तरह डबल फायदा हो रहा है. एक तरफ एयरटेल और वोडाफोन जैसी लीडिंग कंपनियों ने भी अपने डेटा पैक सस्ते कर दिए हैं. वहीं, दूसरी तरफ 4G और VoLTE जैसे हाईएंड फीचर्स वाले फोन सस्ते दामों में मिल रहे हैं. इनमें लेनोवो, श्याओमी, वीवो और जियोनी जैसी टॉप क्लास चीनी कंपनियां हैं. सैमसंग, एलजी जैसी ग्लोबल कंपनियां और माइक्रोमैक्स, वीडियोकॉन और इंटेक्स जैसी देशी कंपनियों के फोन भी शामिल हैं.

रिलायंस जियो आने के बाद से इंडियन कस्टमर्स को हो रहे हैं दो फायदे
सैमसंग गैलेक्सी A8 (फोटो: द क्विंट)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैमसंग का 4G-VoLTE फोन बस 4,590 में

सैमसंग ने भारत में 3G फोन लॉन्च करने से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने 4,590 रुपये में SAMSUNG Z2 लॉन्च किया है. रिलायंस जियो के सुपरफास्ट इंटरनेट और जियो-टू-जियो कॉलिंग के लिए ये काफी कूल फोन है.

0

RedMI और Gionee ने तो मार ली बाजी

चीनी स्मार्टफोन कंपनियों को रिलायंस जियो आने का सबसे ज्यादा फायदा मिला है. कारण सीधा-सा है. चायनीज स्मार्टफोन कंपनियां पहले से ही 4G VoLTE फीचर्स वाले फोन ला रही थीं. लेकिन इंडियन स्मार्टफोन यूजर्स ब्रांड वैल्यू की वजह से सोनी, एक्सपीरिया और मोटोरोला जैसे ब्रांड्स के फोन खरीद रहे थे. पर जियो आने के बाद गणित बदल गया है.

जियो पर फ्री में गजब स्पीड वाले फ्री इंटरनेट के साथ वॉइस कॉलिंग भी फ्री मिल रही है, ऐसे में कंज्यूमर्स ब्रांड वैल्यू छोड़कर चीनी स्मार्टफोन्स की तरफ मुड़ चुके हैं.

10 हजार की रेंज में REDMI के आधा दर्जन से ज्यादा 4G फोन
रिलायंस जियो आने के बाद से इंडियन कस्टमर्स को हो रहे हैं दो फायदे
शाओमी रेडमी नोट 3. (फोटो: द क्विंट)
रिसर्च फर्म केनेलिस के मुताबिक, साल दर साल भारत आने वाले श्याओमी स्मार्टफोन्स की संख्या 170% के रेट से बढ़ रही है. वहीं, एक अन्य रिसर्च फर्म कहती है कि जनवरी-मार्च क्वार्टर के 21 मार्केट शेयर की अपेक्षा जुलाई-सितंबर क्वार्टर में चाइनीज कंपनियों का मार्केट शेयर 36 परसेंट पहुंच गया है. वहीं माइक्रोमैक्स का मार्केट शेयर 17% से घटकर 6.4% पर आ गया है. मार्केट लीडर सैमसंग का मार्केट शेयर 29% से घटकर 21.6% पर आ गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनी और मोटोरोला छूट गए पीछे

सोनी और मोटोरोला जैसी ग्लोबल कंपनियों ने अभी भी इस प्राइस रेंज में 4G-VoLTE फोन लॉन्च नहीं किए हैं.

रिलायंस जियो आने के बाद से इंडियन कस्टमर्स को हो रहे हैं दो फायदे
(फोटो: मोटोरोला)

हालांकि मोटोरोला चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी लेनेवो का ही एक हिस्सा है और सोनी एंड्रॉयड मार्केट में ऐपल जैसी जगह रखता है. सोनी की बात करें, तो एक्सपीरिया Z5 में 4G-VoLTE फीचर है जो 37,000 रुपये में उपलब्‍ध है. वहीं मोटोरोला का 4G-VoLTE फीचर वाला मोटो Z Play 24,999 में उपलब्‍ध है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जो JIO के लिए तैयार, उसी को मिलेगा फायदा

इसका मतलब साफ है कि जो भी कंपनी अपने यूजर्स को जियो जैसे ऑफर देने में सक्षम होगी, उसे ही जियो आने से मार्केट में हुए बदलाव का फायदा मिलेगा. उदाहरण के लिए, चीनी कंपनियों के स्मार्टफोन अच्छी डिजाइन और सॉफ्टवेयर के साथ तैयार थे. वहीं कुछ कंपनियां अभी भी पुराने सॉफ्टवेयर और बेडौल्‍ा डिजाइंस के साथ आ रही हैं. ऐसे में कीमत को लेकर सेंसिटिव इंडियन कस्टमर्स सस्ते-सुंदर और टिकाऊ चीज को ही पसंद करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×