ADVERTISEMENTREMOVE AD

बड़े स्क्रीन वाले स्‍मार्टफोन से टैबलेट को मिल रही कड़ी टक्‍कर

छोटे टैबलेट की दुनियाभर में बिक्री घटकर 43 फीसदी रह सकती है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पिछले कुछ साल में खासा लोकप्रिय रहे 7 इंच वाले टैबलेटों की बिक्री दुनियाभर में घट रही है. इसे बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन या फैबलेट से चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.

यह बात एक सर्वेक्षण कंपनी ने कही है. अमेरिकी कंपनी इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन (IDC) के मुताबिक, 2014 में 7 इंच वाले टैबलेट की बाजार हिस्सेदारी 64.1 फीसदी थी, जो घटकर 2015 में 57.7 फीसदी रह गई.

अब 5.5 इंच से भी बड़े स्क्रीन वाले फोन आ रहे हैं, जिनमें आइफोन-6 और 6एस, सैमसंग गैलेक्सी एस6 और हाल में लांच हुआवे मेट-8 शामिल हैं. यही वजह है कि ग्राहक टैबलेट खरीदने से हिचकिचा सकते हैं.

IDC के टैबलेट रिसर्च निदेशक जीन फिलिप बुचर्ड ने कहा,

फैबलेट ने छोटे स्क्रीन आकार वाले टैबलेट की बिक्री पहले भी प्रभावित की है और आगे भी करता रहेगा.

फिलिप बुचर्ड, IDC के टैबलेट रिसर्च निदेशक

अभी और घट सकती है टैबलेट की मांग

इस साल के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में सैमसंग और एलजी जैसी एक भी प्रमुख टैबलेट बनाने वाली कंपनियों ने 7 या 8 इंच वाले टैबलेट बनाने की घोषणा नहीं की. IDC के मुताबिक, छोटे टैबलेट की दुनियाभर में बिक्री घटकर 43 फीसदी रह सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×