ADVERTISEMENTREMOVE AD

iPhoneX की बिक्री समेत इस हफ्ते टेक वर्ल्ड में हुए ये बड़े बदलाव

टेक्नोलॉजी की दुनिया की सारी बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गैजेट और टेक्नोलॉजी के मामले में अपडेट रहने वालों के लिए पिछला हफ्ता काफी खास रहा. iPhoneX, गूगल पिक्सल 2 जैसे स्मार्टफोन की बिक्री भारत में शुरु हुई वहीं सोशल मीडिया पर भी काफी हलचल देखने को मिली. ऐसे में जानते हैं पूरे हफ्ते का हाल:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

iPhoneX की बिक्री शुरू, लोगों का जश्न, चोरों का तांडव

टेक्नोलॉजी की दुनिया की सारी बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में
(फोटो: द क्विंट/@2shar)

iPhoneX की बिक्री शुक्रवार यानी 3 नवंबर से भारत समेत कई देशों में शुरू हो गई है. इस मोस्टअवेटेड फोन के लिए प्री-ऑर्डर 27 अक्टूबर से ही किया जाने लगा था. iPhoneX के 64 जीबी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 89 हजार रुपये है. आईफोन की बिक्री के साथ ही इससे जुड़े कुछ मामले भी सामने आए:

अमेरिका में 300 iPhoneX चोरी: अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में 3 नवंबर को ही चोरों ने 370,000 डॉलर से अधिक की कीमत के 300 से ज्यादा iPhone 10 चुरा लिए. एक एपल स्टोर के बाहर खड़े ट्रक से ये स्मार्टफोन चुराए गए. चोरी हुए फोन की कुल कीमत 370,000 डॉलर से अधिक आंकी जा रही है.

गाजे-बाजे के साथ iPhoneX की खरीदारी: मुंबई के ठाणे में एक शख्स ने iPhone X खरीदने के लिए अनोखा अंदाज अपनाया है.

टेक्नोलॉजी की दुनिया की सारी बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में
(फोटो: ANI)

iPhone X के लिए लगी लंबी कतारों के बीच महेश पालीवाल नाम का शख्स घोड़े पर सवार होकर बैंड बाजे के साथ आईफोन खरीद लाया.

0

गूगल पिक्सल-2 लॉन्च, iPhone से टक्कर की थी तैयारी

iPhoneX की बिक्री से पहले ही 1 नवंबर को गूगल ने टक्कर देने के लिए अपने फ्लैगशिप पिक्सल 2 स्मार्टफोन को बाजार में उतार दिया था. 64 जीबी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 61,000 रुपए है. इस स्मार्टफोन में 4 GB RAM और 64GB/12GB की इंटरनल मेमोरी है. इसके 128 जीबी वाले वर्जन की कीमत 70,000 रुपए रखी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेजन का Alexa स्पीकर बोल रहा है ‘हिंग्लिश’

अमेरिका की ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भारत में भी अपने Echo स्पीकर्स लाने जा रही है. यूके और जर्मनी जैसे विदेशी मार्केट के बाद अमेजन ने Echo स्पीकर्स को भारत में लॉन्च करने का फैसला किया है. बड़े बड़े भाषा वैज्ञानिकों, इंजीनियर्स और सॉफ्टवेयर डेवेलपर्स ने बड़ी ही मशक्कत के साथ स्पीकर में लगे Alexa वर्चुअल हेल्पर को अपग्रेड किया है. अब ये स्पीकर भारत के लोगों के लिए हिंग्लिश यानी हिंदी और इंग्लिश के मिक्सचर वाली भाषा में बात करेगा और गाइड करेगा.

बिल्कुल ही भारतीय एक्सेंट में ये Alexa आपसे हिंदी और इंग्लिश में बात करेगा. इस बहुत ही होशियार और स्मार्ट स्पीकर को पता है कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को है न कि 4 जुलाई को साथ ही ये हैप्पी दिवाली और न्यू ईयर की भी बधाई देता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्पैम, वायलेंस वाले ट्विटरबाजों पर सख्त ट्विटर

कई सालों से ट्विटर पर ये आरोप लग रहे हैं कि वो अपने प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल कर रहे लोगों पर नकेल नहीं कस पा रहा है. अब ट्विटर ने ग्राफिक वायलेंस, स्पैम जैसे मुद्दों पर अपने नियमों सुधार का फैसला किया है. ट्विटर ने अपने ब्लॉग में कहा है कि वो ट्विटर के नियमों का एक नया वर्जन पब्लिश है, जिसमें प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल कर रहे लोगों से लोगों से कड़ाई से निपटा जाएगा.

बात अगर ट्विटर की हो रही है तो ये भी बता दें कि हाल ही में ट्विटर के एक कर्मचारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के अकाउंट को बंद कर दिया था. दुनियाभर के ट्विटर यूजर्स ने इस घटना पर खूब मजे लिए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत पर है रैनसमवेयर का बड़ा खतरा

भारत उन टॉप 7 देशों में शामिल है, जहां रैनसमवेयर का खतरा सबसे ज्यादा है. बता दें कि इस साल दुनिया भर में विंडोज, एंड्रायड, लिनक्स और मैकओएस सिस्टम पर साइबर हमलों में तेजी आई है. एक नई रिपोर्ट में ये चेतावनी दी गई है.

ग्लोबल नेटवर्क और एंड प्वाइंट सिक्योरिटी के सेक्टर की प्रमुख कंपनी सोफोस की ‘सोफोसलैब्स 2018 मालवेयर फोरकास्ट’ के मुताबिक दो तरह के एंड्रायड हमले का खतरा बढ़ रहा है- बिना एनक्रिप्टिंग डेटा के फोन लॉक करना और डेटा के एनक्रिप्टिंग के दौरान फोन को लॉक करना.

बता दें कि वन्नाक्रिप्ट साल 2017 के मई में सामने आया था, जो दुनिया का सबसे बड़ा रैनसमवेयर था. इससे पहले साल 2016 की शुरुआत में सेरवेर नाम रैनसमवेयर आया जो उस समय का सबसे बड़ा रैनसमवेयर था, जिसे वन्नाक्रिप्ट ने पीछे छोड़ दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×