ADVERTISEMENTREMOVE AD

वॉट्सऐप का नया फीचर, अब ट्रैक कर पाएंगे दोस्तों की लोकेशन

इन फीचर्स के अलावा वॉट्सऐप साल 2017 में सेंट मैसेज एडिट ऑप्शन, मैसेज अनडू ऑप्शन और स्टेटस टैब लाएगा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वॉट्सऐप अब अपना नया फीचर लाने जा रहा है. इस फीचर के जरिए यूजर्स अब वॉट्सऐप यूज कर रहे फ्रैंड्स की लोकेशन भी ट्रैक कर पाएंगे.

एंड्राइट और ios के बीटा वर्जन में वॉट्सऐप एक ट्रायल टेस्ट कर रहा है. इस नए फीचर के जरिए जब एक यूजर किसी दूसरे यूजर को अपनी लोकेशन शेयर करेगा तब दूसरा यूजर पहले यूजर की लोकेशन ट्रैक कर सकेगा.

अब तक वॉट्सऐप में लोकेशन शेयर करने का ही फीचर था. हालांकि पुराने फीचर से लोकेशन ट्रैक नहीं की जा सकती थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मान लीजिए अगर आप चाहते हैं कि आपके किसी अपने को यह मालूम रहे कि आप कहां जा रहे हैं, तो आप अपनी लोकेशन शेयर करके अपना रास्ता ट्रैक करा सकते हैं. इस ट्रेकिंग फीचर से पूरा रास्ता ट्रैक किया जा सकता है.

इस साल ये नए फीचर्स लाया है वॉट्सऐप

  • वीडियो कॉलिंग फीचर
  • GIF सपोर्ट फीचर
  • वीडियो स्ट्रीमिंग
  • 10 के बजाय अब एक बार में 30 पिक्चर्स सेंड की जा सकती हैं

इन फीचर्स के अलावा वॉट्सऐप साल 2017 में कुछ नए फीचर्स भी लाने की तैयारी कर रहा है. इनमें सेंट मैसेज एडिट ऑप्शन, मैसेज अनडू ऑप्शन और स्टेटस टैब शामिल हैं.

वॉट्सऐप 50 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध है. भारत में वॉट्सऐप यूजर्स की संख्या लगभग 16 करोड़ है. जबकि पूरी दुनिया में रोजने इससे कॉल करनेवालों की संख्या 10 करोड़ से ज्यादा है.

यह भी पढ़ें.

2017 में चलाना है वॉट्सऐप? तो पुराने फोन को भी करना पड़ेगा अपग्रेड

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×