वीडियो कॉलिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग, एनिमेटेड जिफ इमेज, इन सबके बाद अब इंस्टेंट मैसेजिंग वॉट्सऐप एक और नया फीचर लाने वाला है. वॉट्सऐप अभी एक नए फीचर 'स्टेटस' पर काम कर रहा है.
वॉट्सऐप का नया फीचर मैसेजिंग एेप स्नैपचैट स्टोरी की तरह काम करेगा. हालांकि वॉट्सऐप का स्टेटस फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है. यह फीचर अभी सिर्फ रूटेड एंड्रायड डिवाइस और जेलब्रोकेन आईओएस फोन में ही मिल सकेगा.
क्या है वॉट्सऐप का स्टेटस टैब?
वॉट्सऐप के स्टेटस ऑप्शन के आने के बाद यूजर्स अपनी तस्वीर और वीडियो पर टैक्स्ट और इमोजी एड कर सकेंगे. ये तस्वीरें आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद लोगों को दिखेंगी. यह फीचर काफी हद तक इंस्टाग्राम की स्टोरी और स्नैपचैट की स्टोरी जैसा है.
इस फीचर में आपके नए स्टेटस के साथ पुराना स्टेटस भी शो होगा. जब आप नया स्टेटस डालने जाएंगे, तो आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप अपने स्टेटस में फोटो एड करना चाहते हैं या टेक्स्ट लिखना चाहते हैं? यहां आपको फोटो एड करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके जरिए आप फोटो एलबम भी बना पाएंगे.
स्नैपचैट स्टोरी से थोड़ा अलग होगा वॉट्सऐप का स्टेटस
एक खबर के मुताबिक, वॉट्सऐप का स्टेटस स्नैपचैट की स्टोरी की तरह 24 घंटे के बाद गायब नहीं होगा, बल्कि यह यूजर पर निर्भर करेगा कि वह अपने स्टेटस को कब तक सेव रखना चाहता है.
स्नैपचैट की तरह इसमें भी आपको यह पता चल सकेगा कि आपकी स्टोरी को कितने लोगों ने देखा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)