ADVERTISEMENTREMOVE AD

व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी लागू, प्राइवेसी को हो सकता है खतरा!

पिछले 23 सितंबर को दिल्ली हाई कोर्ट ने व्हाट्सऐप को 25 सितंबर तक डाटा शेयर करने पर रोक लगाई थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोमवार से व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी लागू हो रही है. इससे आपकी प्राइवेसी में दखल हो सकता क्योंकि व्हाट्सऐप अब अपनी पैरेंट कंपनी फेसबुक के साथ आपका पर्सनल डाटा और नंबर शेयर कर सकेगा.

इस नई पॉलिसी पर दो स्टूडेंट्स ने जनहित याचिका भी दायर की थी. पिछले 23 सितंबर को दिल्ली हाई कोर्ट ने व्हाट्सऐप को 25 सितंबर तक डाटा शेयर करने पर रोक लगाई थी. कोर्ट ने कहा था कि अगर यूजर्स 25 सितंबर तक अपना अकाउंट डिलीट कर देता है तो उसकी जानकारी शेयर नहीं का जाएगी.

अपने अपग्रेडेड वर्जन में व्हाट्सऐप पिछले कई दिनों से अपने यूजर्स से अपनी नई पॉलिसी पर लोगों से सहमति भी मांग रहा था. इसमें पूछा जा रहा था कि क्या यूजर्स अपना डाटा फेसबुक के साथ शेयर करना चाहेंगे. इसमें वह अभी तक ‘नोट नाउ’ का ऑपश्न भी दे रहा था.

क्या कहा था हाई कोर्ट ने

याचिकाकर्ताओं की दलील है कि “WhatsApp” की नई पॉलिसी नीति से भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत मिले प्राइवेसी के अधिकार का उल्लंघन होगा.
दिल्ली हाई कोर्ट
अगर 25 सितंबर तक यूजर्स अपना अकाउंट डिलीट कर देते हैं तो व्हाट्सएस को सभी जानकारी या डाटा व्हाट्सएस सर्वर से डिलीट करना होगा. इसके अलावा वह फेसबुक और इसकी किसी भी कंपनी से डाटा शेयर नहीं करेगा.
दिल्ली हाई कोर्ट

इतना ही नहीं कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगर यूजर्स अकाउंट जारी रखने का विकल्प चुनता है तो भी व्हाट्सऐ 25 सितंबर से पहले का डाटा शेयर नहीं कर सकता. इसके अलवा हाई कोर्ट ने सरकार को व्हाट्सएस जैसी एप्लीकेशन के लिए संवैधानिक रेगुलेटर का फ्रेमवर्क बनाने को कहा है.

क्या है व्हाट्सऐप और फेसबुक का शेयरिंग प्लान?

नई पॉलिसी में यूजर्स के मोबाइल नंबर, डिवाइस, ऑपरेटिंग सिस्टम, डाटा, फोटोस् और वीडियो फेसबुक के साथ शेयर की जा सकती है. फेसबुक की दलील है कि इससे आपको जो दोस्त बनाने के सुझाव मिलते हैं उन्हें और बेहतर बनाया जा सकेगा. साथ ही विज्ञापन दिखाने में भी उसे आसानी होगी.

क्या करें यूजर्स

  • यूजर्स के पास नई पॉलिसी में अनचैक करने का ऑप्शन है. अकाऊंट में जाकर आप प्राइेसी पर क्लिक करें. इसके बाद शेयर माई अकाउंट डाटा को अनचेक कर दें.
  • अगर आपने व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी के लिए हां कर दिया है तो आपको यह 30 दिन के भीतर ही करना होगा.
  • दूसरा ऑपशन आपके पास यह है कि आप अकाउंट डिलीट कर दें और कोई अन्य ऐस इन्सटॉल कर लें. जैसे गूगल का नया एलो, हाइक, स्नैपचैट आदि.

ये भी पढ़े
वॉट्सएप को टक्‍कर देने आ गया गूगल का एलो, चैट के साथ स्मार्ट जवाब

फेसबुक ने साल 2014 में व्हाट्सऐप को खरीदा था और दोनों के ही कॉमन यूजर्स भी हैं. लेकिन तमाम ऐसे यूजर्स भी हैं जो दोनों में से किसी एक का ही इस्तेमाल करते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×