ADVERTISEMENTREMOVE AD

WhatsApp से भी अब होंगे पैसा ट्रांसफर, UPI पेमेंट की मिली मंजूरी  

UPI की मदद से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में मोबाइल एप की मदद से पैसा आसानी से ट्रांसफर हो सकता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अब आप वॉट्सऐप पर अपने दोस्तों को सिर्फ मेसेज ही नहीं बल्कि पैसे भी भेज सकेंगे. जी हां, आप वॉट्सऐप के जरिए किसी को भी ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप को भारत में पेमेंट सर्विस मनी ट्रांसफर के लिए नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने मंजूरी दे दी है.

वॉट्सऐप को डिजिटल पेमेंट के लिए नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के इस्तेमाल की इजाजत मिल गई है. यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस की मदद से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में मोबाइल एप की मदद से पैसा आसानी से ट्रांसफर हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वॉट्सऐप ने अभी हाल ही में मनी ट्रांसफर सर्विस के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और एक्सिस बैंक से बातचीत की थी. लेकिन अब नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया से मंजूरी के बाद वॉट्सऐप अब कई बैंकों के साथ पार्टनर्शिप करेगी. पार्टनरशिप के बाद जिस आसानी से मेसेज भेजा जाता है उतनी ही आसानी से पैसे ट्रांसफर करने का ऑप्शन भी होगा.

क्या है UPI?

यूपीआई यानी यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफेस. यूपीआई एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर मेकेनिज्म है, जो सभी बैंक अकाउंट होल्डरों को उनके स्मार्टफोन के जरिए पैसे भेजने और मंगाने की सहूलियत देता है.

इसके लिए बैंक के अकाउंट नंबर या आईएफएससी कोड डालने की जरूरत नहीं होती. पैसे के लेन-देन के लिए सिर्फ मोबाइल नंबर या वर्चुअल पेमेंट एड्रेस यानी वीपीए की जरूरत होती है.

यूपीआई सर्विस की शुरुआत 2016 में आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने की थी. इससे यूजर्स मोबाइल प्लेटफॉर्म के जरिए दो बैकों के बीच इंस्टेंट फंड ट्रांसफर कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×