ADVERTISEMENTREMOVE AD

WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी,वापस आ रहा है पुराना स्टेटस फीचर

यूजर्स पूराने फिचर के साथ नए स्टेटस फिचर का यूज भी कर सकेंगें  

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

व्हाट्सएप आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए-नए फिचर ले आता है. हाल ही में व्हाट्सएप एक स्टेटस अपडेट फीचर लेकर आया था जिससे यूजर्स में नाराजगी है.

इस अपडेट फीचर में यूजर्स टेक्स्ट स्टेटस नहीं डाल सकते, उसकी जगह सिर्फ फोटो या GIF फाइल डाल सकते हैं. इस नए स्टेटस फीचर से लोगों की परेशानी देखते हुए कंपनी ने पुराना फीचर वापस लाने की तैयारी में है. कंपनी इसका बीटा वर्जन (2.17.95) लाई है, इसमें यूजर्स पहले की तरह स्टेटस लिख सकेंगें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस फीचर को अभी टेस्ट किया जा रहा है, लेकिन इस फैसले से ये साफ हो गया है कि जल्द ही व्हाट्सएप यूजर्स अपने मनपसंद स्टेटस का इस्तेमाल कर सकेंगें. अगर यूजर्स इसे जल्द से जल्द यूज करना चाहते हैं तो गूगल प्ले में जा कर इसके बीटा वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं.

जिन यूजर्स के पास पहले से ही बीटा वर्जन है वो राइट साइड पर दिए गए तीन डॉट्स को डबाने पर अपना पुराना टेक्स्ट स्टेटस देख सकेंगे. साथ ही पहले की तरह फोन नंबर के साथ स्टेटस भी देख पाएंगे.

सबसे जरूरी बात ये है कि अब आप का स्टेटस 24 घंटे के बाद डिलीट नहीं होगा. हालांकि ये फीचर हर बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है.

नया फीचर भी रहेगा मौजूद

टेस्ट किए जा रहे बीटा वर्जन में एक बात और भी है कि आप टेक्स्ट स्टेट्स डालने के साथ साथ नए फीचर को भी इस्तेमाल कर पाएंगे. नए फीचर में अभी फोटो वाला स्टेटस अपने आप 24 घंटे बाद डिलीट हो जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×