ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 हजार से कम कीमत के स्‍मार्टफोन में कौन-सा ऑप्‍शन बेहतर?

मोटो सी प्लस और रेडमी 4ए में से कौन-सा बेहतर है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लेनोवो के Moto E और Moto G जैसे स्मार्टफोन 10 हजार से कम कीमत वाली कैटेगरी में काफी खास हैं. अब लेनोवो का Moto C प्लस लॉन्च होने के बाद इस कैटेगरी में वह Redmi 4A फोन को टक्कर दे सकता है.

10 हजार से कम कीमत में क्या रेडमी 4ए फोन बेहतर है? रेडमी 4ए और मोटो सी में से कौन फोन ज्यादा बेहतर है? आइए देखते हैं...

मोटो सी प्लस और  रेडमी 4ए में से कौन-सा बेहतर है
फोन मोटो सी प्लस और रेडमी 4ए के फीचर
(फोटो: हर्ष साहनी/ द क्विंट)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिजाइन और डिस्प्ले

रेडमी 4ए फोन की पूरी बॉडी मेटल की बनी हुई है, जबकि मोटो सी की बॉडी प्लास्टिक की है. मोटो सी, रेडमी 4ए के मुकाबले पतला भी है. डिस्प्ले के मामले में दोनों फोन एक जैसे हैं. दोनों में पांच इंच का एचडी (1280x720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है.

प्रोसेसर और मेमोरी

रेडमी 4ए और मोटो सी, दोनों फोन में 2 जीबी की रैम है. इनका प्रोसेसर स्नैपड्रैगर 425 और मीडियाटेक एम6737 है. परफॉरमेंस और स्टोरेज के मामले में दोनों फोन में कोई खास अंतर नहीं है. रेडमी 4ए की मेमोरी को 256 जीबी और मोटो सी को 128 तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरा और बैट्री

रेडमी 4ए में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. वहीं मोटो सी में 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा है. लेकिन इसमें एक खास बात ये है कि मोटो सी फ्लैश फीचर से लेस है. इस फोन की एक खासियत 4000mAh की बैटरी है, जिसका बैकअप काफी अच्छा है और फास्ट चार्जिंग सिस्टम है.

वहीं रेडमी 4ए में केवल 3120mAh की नॉन रिमूवेबल बैट्री है और फास्ट चार्जिंग भी नहीं है.

दोनों में से कौन-सा खरीदें?

दोनों स्‍मार्टफोन अच्छे हैं. 10 हजार से कम कीमत की कैटेगरी में दोनों फोन के बीच कड़ा मुकाबला है. मोटो सी कीमत 6,999 रुपये और रेडमी 4ए की कीमत 5,999 रुपये है.

(इस एडमिशन सीजन में द क्विंट ने कॉलेजों से जुड़े आपके सवालों के जवाब देने के लिए CollegeDekho.com के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है. अपने सवाल eduqueries@thequint.com पर भेजें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×