माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) एक ट्वीट (Tweet) के लिए अक्षरों की सीमा 280 से बढ़ाकर 4,000 कर देगा. इसकी पुष्टि खुद ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने की है. यानी अब तक एक ट्वीट में केवल 280 अक्षर (कैरेक्टर) ही इस्तेमाल किए जा सकते थे. लेकिन अब 4000 अक्षरों का एक ट्वीट लिखा जा सकेगा ऐसी घोषणा की गई है.
यह सब तब शुरू हुआ जब एक यूजर ने मस्क से पूछा, एलन, क्या यह सच है कि ट्विटर 280 से 4000 कैरेक्टर्स को बढ़ाने के लिए तैयार है? इस पर मस्क ने हां में जवाब दिया है.
मस्क के पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपने विचार व्यक्त किए. जहां एक यूजर ने कहा, यह एक बड़ी गलती होगी. ट्विटर का मकसद फास्ट न्यूज देना है. अगर ऐसा होता है, तो बहुत सारी वास्तविक जानकारी खो जा सकती है.
किसी दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 4000? यह एक निबंध है, ट्वीट नहीं.
दूसरी ओर, ट्विटर ने रविवार को वैश्विक स्तर पर सभी उपयोगकर्ताओं के लिए कम्युनिटी नोट्स रोल आउट करना शुरू कर दिया है.
कंपनी के अनुसार, कम्युनिटी नोट्स का उद्देश्य ट्विटर पर लोगों को सहयोगात्मक रूप से भ्रामक ट्वीट्स में संदर्भ जोड़ने के लिए सशक्त बनाकर एक बेहतर दुनिया बनाना है.
कॉन्ट्रिब्यूटर किसी भी ट्वीट पर नोट्स छोड़ सकते हैं और यदि विभिन्न दृष्टिकोण से पर्याप्त कॉन्ट्रिब्यूटर मददगार के रूप में नोट करते हैं, तो नोट सार्वजनिक रूप से एक ट्वीट पर दिखाया जाएगा.
इस बीच, मस्क ने सोमवार को कहा कि, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर सभी बॉट्स पर हमला किया जाएगा यानी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने लिखा, सभी बॉट और स्पैम से मैं कहता हूं, कृपया मुझ पर हमला करें!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)