ट्विटर (Twitter) को एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा खरीदे जाने से पहले सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के तीन और वरिष्ठ अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है, जिनमें से दो अधिकारी वाइस प्रेसिडेंट के पद पर थे.
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, एक मेमो के अनुसार, प्रोडक्ट मैनेजमेंट की वाइस प्रेसिडेंट (वीपी) इल्या ब्राउन, ट्विटर सर्विस की वीपी कैटरीना लेन और डेटा साइंस के हेड मैक्स शमीजर कंपनी छोड़ रहे हैं. इन तीनों ने खुद ही बाहर निकलने का फैसला किया है.
ईटी के अनुसार ट्विटर के प्रवक्ता ने इन तीनों के कंपनी छोड़नी की खबर की पुष्ठि की है. एक ईमेल के अनुसार पर ट्विटर के प्रवक्ता ने कंपनी छोड़ने वाले कर्मचारियों के बारे में कहा, "हम उनकी कड़ी मेहनत और नेतृत्व के लिए आभारी हैं. हम ट्विटर पर लोगों को अच्छी सर्विस देने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे."
हफ्तेभर पहले ही ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने अपने प्रोडक्ट विभाग के दो शीर्ष प्रोडक्ट अधिकारियों को निकाल दिया था. ट्विटर ने पिछले हफ्ते ही बजट में कटौती की और फिलहाल कंपनी में नए लोगों को नौकरी पर न रखने का फैसला लिया है. ईटी के अनुसार पराग अग्रवाल ने कहा है कि, कंपनी किसी तरह की छंटनी की योजना नहीं बना रही है.
बता दें कि, एलन मस्क ने कहा है कि जब तक उन्हें डील को लेकर अधिक जानकारी नहीं मिल जाती, तब तक यह ट्विटर को खरीदने के सौदे को फिलहाल होल्ड पर रखा गया है. उधर ट्विटर ने कहा कि वह कंपनी की बिक्री को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.
शेयर बाजार में पिछले सात कारोबारी दिनों से ट्विटर के गिरते शेयर्स मंगलवार को 2.9% बढ़कर 38.47 डॉलर पर पहुंच गए हैं. हालांकि ये ऑफर प्राइस के नीचे ही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)