ADVERTISEMENTREMOVE AD

Twitter:एलन मस्क की एंट्री से पहले कंपनी के तीन और अधिकारियों ने इस्तीफा दिया

Twitter से इस्तीफा देने वाले प्रोडक्ट मैनेजमेंट की वाइस प्रेसिडेंट, ट्विटर सर्विस की वीपी और डेटा साइंस के हेड हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ट्विटर (Twitter) को एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा खरीदे जाने से पहले सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के तीन और वरिष्ठ अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है, जिनमें से दो अधिकारी वाइस प्रेसिडेंट के पद पर थे.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, एक मेमो के अनुसार, प्रोडक्ट मैनेजमेंट की वाइस प्रेसिडेंट (वीपी) इल्या ब्राउन, ट्विटर सर्विस की वीपी कैटरीना लेन और डेटा साइंस के हेड मैक्स शमीजर कंपनी छोड़ रहे हैं. इन तीनों ने खुद ही बाहर निकलने का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईटी के अनुसार ट्विटर के प्रवक्ता ने इन तीनों के कंपनी छोड़नी की खबर की पुष्ठि की है. एक ईमेल के अनुसार पर ट्विटर के प्रवक्ता ने कंपनी छोड़ने वाले कर्मचारियों के बारे में कहा, "हम उनकी कड़ी मेहनत और नेतृत्व के लिए आभारी हैं. हम ट्विटर पर लोगों को अच्छी सर्विस देने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे."

हफ्तेभर पहले ही ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने अपने प्रोडक्ट विभाग के दो शीर्ष प्रोडक्ट अधिकारियों को निकाल दिया था. ट्विटर ने पिछले हफ्ते ही बजट में कटौती की और फिलहाल कंपनी में नए लोगों को नौकरी पर न रखने का फैसला लिया है. ईटी के अनुसार पराग अग्रवाल ने कहा है कि, कंपनी किसी तरह की छंटनी की योजना नहीं बना रही है.

बता दें कि, एलन मस्क ने कहा है कि जब तक उन्हें डील को लेकर अधिक जानकारी नहीं मिल जाती, तब तक यह ट्विटर को खरीदने के सौदे को फिलहाल होल्ड पर रखा गया है. उधर ट्विटर ने कहा कि वह कंपनी की बिक्री को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

शेयर बाजार में पिछले सात कारोबारी दिनों से ट्विटर के गिरते शेयर्स मंगलवार को 2.9% बढ़कर 38.47 डॉलर पर पहुंच गए हैं. हालांकि ये ऑफर प्राइस के नीचे ही हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें