ADVERTISEMENTREMOVE AD

मार्केट में आने वाली हैं ये नई SUV, देखिए पूरी लिस्ट

ये नई एसयूवी कारें जल्द मार्केट में आएंगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में इन दिनों छोटे शहरों से लेकर महानगरों तक SUV पहली पसंद बन गई है. आलम ये है कि साल 2017-18 में जहां पैसेंजर व्हीकल की ग्रोथ रेट 8 फीसदी रही, वहीं SUV की ये दर 21 फीसदी रही.

इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 2017-18 में 9 लाख यूनिट से ज्यादा SUV की बिक्री हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस साल एसयूवी के कुछ मॉडल बाजार में आए, लेकिन इन कारों की पूरी एक लिस्ट हैं. इनमें से कुछ को अपडेट करके मार्केट में उतारा जाएगा. यहां देखिए इन एसयूवी कारों की लिस्ट.

डैटसन एसयूवी

ये नई एसयूवी कारें जल्द मार्केट में आएंगी

उम्मीद है कि इस साल भारत में डैटसन क्रॉस एसयूवी को लॉन्च कर दिया जाएगा. हालांकि तारीख के बारे में कोई ऐलान नहीं किया गया. साल 2016 के ऑटो एक्सपो में इस एसयूवी को पेश किया गया था. इसमें 1.2 लीटर के 3 सिलेंडर इंजन हैं और सीएमएफ-ए प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है. कीमत करीब 6 लाख से 8 लाख रुपये तक हो सकती है.

0

हुंडई कार्लिनो

ये नई एसयूवी कारें जल्द मार्केट में आएंगी

इस एसयूवी को 2018 के ऑटे एक्सपो में देखा गया था. ये कंपनी की नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है. कार का डिजायन क्रेटा और कोना से प्रेरित है. इसका मुकाबला भारत में मारुति‍ सुजुकी वि‍टारा ब्रीजा, टाटा नेक्‍सॉन और फोर्ड ईकोस्‍पोर्ट से माना जा रहा है. इसकी कीमत 8 लाख बताई जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

होंडा सीआर-वी

ये नई एसयूवी कारें जल्द मार्केट में आएंगी

इस कार को इसी साल नवंबर तक लॉन्च किया जा सकता है. होंडा ने न्‍यू जेनरेशन सीआर-वी को ऑटो एक्‍सपो 2018 में पेश कि‍या था. होंडा इस एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन में उतारेगी. इनमें 120 बीएचपी पावर और 300 एनएम टॉर्क होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोर्ड एंडेवर फेसलि‍फ्ट

ये नई एसयूवी कारें जल्द मार्केट में आएंगी

इस कार को अपडेट करके उतारा जाएगा. आखिरी बार इसे 2016 में अपडेट किया गया था. फोर्ड अपनी इस एसयूवी को साल के आखिर में मार्केट में पेश करेगा. इस बार अपडेट के मामले में बंपर, हैडलैम्‍प, ग्रि‍ल, 20 इंच अलॉय व्‍हीकल्‍स आदि को अपेडट किया जाएगा. इसके अलावा 2.0 लीटर का डीजल इंजन लग सकता है. इमसें 180 बीएचपी पॉवर और 420 एनएम टॉर्क जेनरेट होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिंद्रा की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी

महिंद्रा की एक कोरि‍यन सब्‍सि‍डयरी कंपनी भी है जिसका नाम है - सान्ग योन्ग. दोनों मिलकर एक नई क्रॉसओवर डेवलप करने वाले हैं. ये दोनों सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी होंगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की टेस्टिंग भी होने वाली है. इसकी कीमत है 7 लाख से 12 लाख रुपये.

टाटा हैरियर

ये नई एसयूवी कारें जल्द मार्केट में आएंगी

टाटा मोटर्स ने इस कार को ऑटो एक्‍सपो 2018 में H5X के नाम से डेवलप किया था. इसे जैगुआर लैंड रोवर के साथ मि‍लकर डेवलप कि‍या गया. ये 5 सीटर एसयूवी है. हालांकि इसके अगले साल आने की उम्मीद है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×