ADVERTISEMENTREMOVE AD

WhatsApp 'स्टेटस अपडेट' को लेकर जल्द जारी करेगा नई कस्टम सेटिंग, ऐसे करेगी काम

WhatsApp Status: व्हाट्सएप नई कस्टम प्राइवेसी सेटिंग पर फिलहाल काम कर रहा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

WhatsApp Status: WhatsApp यूजर्स अब जल्द ही अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में स्टेटस को हाइड कर सकेंगे इसके लिए जल्द एक नया सिक्योरिटी अपडेट जारी करने वाला है. व्हाट्सएप नई कस्टम प्राइवेसी सेटिंग पर फिलहाल काम कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'अबाउट' स्थिति को छिपाने का विकल्प, जो अभी बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध नहीं है, जल्द मौजूदा गोपनीयता विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा. यह बदलाव उन गोपनीयता सेटिंग्स का हिस्सा होने की संभावना है जो पहले देखी गई थीं और इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर लास्ट सीन और प्रोफाइल फोटो अपडेट के लिए भी उपलब्ध होंगी.

0

एक रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप बीटा ट्रैकर WABetaInfo ने 'अबाउट' स्टेटस अपडेट छिपाने के लिए ऐप पर नई कस्टम गोपनीयता सेटिंग दिखाते हुए एक स्क्रीनशॉट साझा किया है. इसमें Everyone, My Contacts, My Contacts Except और Nobody ऑप्शन शामिल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

WABetaInfo ने एंड्रॉइड बीटा 2.21.21.8 के लिए व्हाट्सएप में नई सेटिंग देखी है, हालांकि यह अभी तक बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध नहीं है और कहा जा रहा है कि इस पर अभी काम चल रहा है.

व्हाट्सएप ने साल 2017 में अपने स्टेटस फंक्शन के लिए My Contacts को छोड़कर विकल्प पेश किया था, बाद में इसे नवंबर 2019 में ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स में विस्तारित किया गया. यूजर्स के लिए अपडेट कब उपलब्ध होगा, इस पर सही डिटेल अभी सामने नहीं आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

WhatsApp Status ऐसे करें हाइड

  • WhatsApp पर स्टेट्स शेयर करते समय 4 ऑप्शन दिखेंगे Everyone, My Contacts, My Contacts Except और Nobody.

  • अगर आप Everyone ऑप्शन सेलेक्ट करते है तो कोई भी आपका स्टेट्स नहीं देख पाएगा.

  • My Contacts सेलेक्ट करने पर कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल लोग स्टेट्स देख पाएंगे.

  • My Contacts Expect सेलेक्ट करने पर आपका स्टेटस वो लोग नहीं देख पाएंगे जिन्हें आप नहीं दिखाना चाहते.

  • Nobody सेलेक्ट करने पर कोई भी आपके Whatsapp status को नहीं देख पाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×