ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनिया का पहला AI एंकर आया, अब असली एंकरों की नौकरी पर है खतरा?

चीन के टीवी पर पहली बार दिखा AI से बना न्यूज रीडर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीन के सरकारी चैनल शिन्‍हुआ न्यूज में एक नया एंकर शामिल हुआ है. ये बड़ी खबर इसलिए है, क्योंकि ये कोई आम न्यूज एंकर नहीं, बल्कि‍ दुनिया का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बना न्यूज रीडर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चैनल के इंग्‍लिश AI एंकर ने गुरुवार शाम को टीवी पर अपना डेब्यू किया, जिसके बाद से लोग इसके बारे में बातें करते नहीं थक रहे. जरा आप भी देखिए:

अपने पहले न्यूज बुलेटिन में AI एंकर ने कहा:

“मीडिया इंडस्ट्री में लगातार बदलाव हो रहे हैं, जिसका मतलब है कि हमें नई तकनीक को अपनाना होगा. मैं बिना थके आपको जानकारी दूंगा,  जैसे-जैसे मेरे सिस्टम में टेक्स्ट भेजा जाएगा. मैं उम्मीद करता हूं कि आपके लिए एक नया न्यूज एक्सपीरियंस दे सकूं”
इस AI न्यूज एंकर का चेहरा और हाव-भाव किसी असली इंसान जैसे हैं. ये खुद न्यूज वीडियो देखकर सीख सकता है और भेजे गए टेक्स्ट से जानकारी ले सकता है.
शिन्‍हुआ न्यूज

सबसे कमाल की बात ये है कि ये एंकर 24 घंटे काम कर सकता है और अब ये शिनहुआ न्यूज की रिपोर्टिंग टीम का भी हिस्सा है.

चीन के शिन्‍हुआ न्यूज ने इस तकनीक को चीनी सर्च इंजन Sogou.com के साथ मिलकर बनाया है. इस ऐतिहासिक न्यूज बुलेटिन के दो वीडि‍यो ट्विटर पर पोस्ट हैं, जिसमें एंकर चीन के 2020 में होने वाले मार्स मिशन की खबर दी है.

चीन तकनीक में दुनिया से कितना आगे है, ये बात तो कई बार साबित हो चुकी है. पहला AI न्यूज एंकर लाकर उसने एक बार फिर बाजी मार ली है. लेकिन AI को लेकर काफी वक्त से दुनिया के कई देशों में काम हो रहा है. फेसबुक और गूगल ने भी पहले ही AI को अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

बुलेटिन के अंत में AI एंकर ने सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं दी और कहा, “मुझे पता है कि मुझे अभी बहुत कुछ सीखना है.”

अब इसे पत्रकार अपने लिए खुशी की बात मानें या नौकरी पर मंडरा रहा नए तरह का खतरा?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें