ADVERTISEMENTREMOVE AD

Leica कैमरे के साथ Xiaomi 13 Pro, 26 फरवरी को लॉन्च होगा, जाने फीचर्स

Xiaomi 13 Pro में बैक पैनल पर 50MP का मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Xiaomi 13 Pro Launch on 26 February: शाओमी जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 13 Pro भारत में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इसके आधिकारिक लॉन्च की तारीख का ऐलान भी कर दिया हैं. ये स्मार्टफोन 26 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. इसमें Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 2 मिलेगा. इस फोन की सबसे खास बात ये है कि इस स्मार्टफोन को Leica कैमरा सेंसर के साथ पेश किया गया है, जो बेहतर फोटोग्राफी करता है. बता दें इस स्मार्टफोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Xiaomi 13 Pro features, specifications

  • Xiaomi 13 Pro में 6.73 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 पिक्सल है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा.

  • स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Victus दिया है.

  • शाओमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 120W का वायर फास्ट चार्जर दिया है.

  • इसमें 50W का वायरलेस चार्जर है और इसमें 10W का रिवर्स चार्जिग सिस्टम है.

  • इसके अलावा इसमें 86.9 प्रतिशत का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिलेगा और इसमें LTPO का पैनल दिया है, जो वेरिएबल रिफ्रेश रेट्स के सात आता है.

  • इसके सेंटर में पंच होल कटआउट दिया है, जिसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

  • कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 5G, ब्लूटूथ 5.3, NFC और जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर्स हैं.

Xiaomi 13 Pro: कैमरा सेटअप

Xiaomi 13 Pro में बैक पैनल पर 50MP का मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप है और इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का 1 इंच का वाइड एंगल लेंस है, सेकेंडरी कैमरा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस है. तीसरा कैमरा 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जो 3.2x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है.

इसके अलावा इस स्मार्टफोन में में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है और उसके साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जो UFS 4.0 पर बेस्ड है. साथ ही इसमें अधिकतम 12GB की रैम मिलेगी. Xiaomi 13 Pro में एक 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जो 8GB रैम के साथ आएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×