Xiaomi Mi 10i go on sale: Xiaomi Mi 10i स्मार्टफोन को आज से भारत में सेल में उपलब्ध करा रहा है. Xiaomi के इस फ़ोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है. Mi 10i स्मार्टफोन को यूजर्स ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mi.com/ से खरीद सकते हैं.
Xiaomi Mi 10i स्मार्टफोन की कीमत
- Mi 10i की कीमत भारत में 6GB + 64GB वेरिएंट के लिए 20,999 रुपये है
- 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है
- 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है.
Xiaomi Mi 10i स्मार्टफोन पर ऑफर
ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को ICICI बैंक कार्ड्स और EMI पर फ्लैट 2,000 रुपये का डिस्काउंट और जियो की ओर से 10,000 रुपये की वैल्यू के बेनिफिट्स दिए जाएंगे. ग्राहकों को ये फोन अटलांटिक ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और पेसिफिक सनराइज कलर ऑप्शन में मिलेगा.
Xiaomi Mi 10i स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स
Mi 10i MIUI 12 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें HDR10+ सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी मौजूद है. Mi 10i की बैटरी 4,820mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
यहां फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है और इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं. फोटोग्राफी के लिए Mi 10i के रियर में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है. सेल्फी के लिए यहां 16MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है.
शाओमी के दावे के मुताबिक इसे 30 मिनट में ही 68 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम, 128GB तक स्टोरेज और Adreno 619 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)