WhatsApp अपने यूजर्स के लिए अक्सर नए प्रयोग करता रहता है. इसी कढ़ी में अब वह व्हाट्सएप बिजनेस डायरेक्टरी यानि नीयरबाय बिजनेस सर्च का ऑप्शन लेकर आ रहा है. हालांकि फिलहाल इस पर काम चल रहा है.
इसके आने से यूजर्स अपने पास के किराने का सामान, कपड़े की दुकान, रेस्तरां और बहुत कुछ ढूंढ सकते हैं और प्लेटफॉर्म को छोड़े बिना व्हाट्सएप ऐप पर उसकी डिटेल प्राप्त कर सकेंगे. माना जा रहा है कि WhatsApp के इस फीचर को Android और iOS दोनों के लिए रोल आउट किया जाएगा.
हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि WhatsApp यूजर्स होटल, कपड़े और ग्रोसरी को बुक पर पाएंगे या नहीं, लेकिन माना जा रहा है कि ऐसा कर पाना अब संभव रहेगा, इसकी सही जानकारी तो इस फीचर के आने के बाद ही मिल पाएगी.
WABetaInfo से आने वाले लेटेस्ट लीक के अनुसार लीक के अनुसार जल्द ही WhatsApp यूजर्स इस सर्विस का मजा ले पाएंगे. इस सर्विस के आने से यूजर्स को मल्टी ऐप से छुटकारा मिलेगा, और स्मार्टफोन तेज चलेगा व स्पेस कम यूज होगा.
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp एक नए कॉन्टैक्ट इन्फो पेज पर भी काम कर रहा है. एंड्रॉइड और आईओएस के लिए व्हाट्सएप बीटा पर कॉन्टैक्ट इन्फो पेज के लिए बिजनेस इंफो के समान इंटरफेस का उपयोग करके एक नया स्वरूप देने की योजना है. इसके अलावा, आईओएस के लिए व्हाट्सएप पर एक सर्च शॉर्टकट की भी योजना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)