ADVERTISEMENTREMOVE AD

ड्राइविंग का मन न हो तो भी मंजिल तक पहुंचा देगी ये बीएमडब्ल्यू  

बीएमडब्ल्यू ने इस लग्ज़री कार के साथ कुछ हटकर प्रयोग किया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अभी तक सड़कों पर दौड़ती बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज का स्टीयरिंग आपने ड्राइवर के हाथों में थमे ही देखा होगा, लेकिन नई 5-सीरीज के साथ यह सब बीते जमाने की बात होने वाली है, बीएमडब्ल्यू ने इस लग्ज़री कार के साथ कुछ हटकर प्रयोग किया है, भविष्य की 5-सीरीज़ तब भी सड़कों पर दौड़ेगी और आपको मंजिल तक पहुंचा देगी, जब आपका मन ड्राइविंग करने का नहीं होगा...

दरअसल बीएमडब्ल्यू ने इस कार को खुद से चलने वाली यानी सेल्फ ड्राइव कार में तब्दील कर दिया है. कंपनी ने इसका ‘प्रोटोटाइप’ मॉडल अमेरिका के लॉस वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (सीईएस-2017) में पेश किया है.



बीएमडब्ल्यू ने इस लग्ज़री कार के साथ कुछ हटकर प्रयोग किया है
(फोटो: CarDekho.com)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीएमडब्ल्यू के मुताबिक अगर ड्राइवर कार नहीं चलाना चाहता है तो सेल्फ ड्राइव मोड के जरिये कार सारे कंट्रोल अपने हाथ में ले लेगी और एक्सीलेरेशन (स्पीड), ब्रेक और स्टीयरिंग खुद-ब-खुद कंट्रोल होंगे. कंपनी का कहना है कि यह सेल्फ-ड्राइविंग टेक्नोलॉजी, ऑन-बोर्ड सेंसर, मैप्स और लेन-कीपिंग टेक्नोलॉजी से जुड़ी होगी. हालांकि बीएमडब्ल्यू ने इस टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा जानाकारी नहीं दी है. कंपनी ने प्रेस रिलीज़ में इतना ही कहा है कि कुछ निर्धारित रास्तों पर ड्राइवर चाहे तो ऑटोनॉमस मोड को सिलेक्ट कर सारे कंट्रोल कार को ही सौंप सकता है और इस दौरान कुछ और काम या आराम कर सकता है.



बीएमडब्ल्यू ने इस लग्ज़री कार के साथ कुछ हटकर प्रयोग किया है
(फोटो: CarDekho.com)
0

ऑटोनॉमस मोड में जाते ही कार ड्राइवर को यह भी कहेगी कि वे चाहें तो इस दौरान अमेज़न प्राइम पर वीडियो भी देख सकते हैं. अगर पीछे वाला पैसेंजर भी वीडियो देख रहा है तो कार का सिस्टम खुद से केबिन की लाइटों को डिम कर देगा और सनशेड को ऑन कर देगा.

इसमें बीएमडब्ल्यू कनेक्टेड सिस्टम लगा है, जो कार में दिए टैबलेट के जरिये पार्क हुई के चारों तरफ का नज़ारा आपको स्मार्टफोन पर दिखाता है. इसके अलावा इस में दिए माइक्रोसॉफ्ट के वॉइस असिस्टेंट कोर्टना फीचर के जरिये आप रेस्त्रां में टेबल भी बुक करा सकते हैं.

पार्किंग की सुविधा के लिए इसमें ऑटोनोमस पार्किंग फीचर भी मिलेगा, इस फीचर की बदौलत कार अपने आप पार्क हो जाती है.

(CarDekho.com इंडिया का बड़ी ऑटोमोबाइल पोर्टल है और गिरनारसॉफ्ट का हिस्सा है. यह साइट देश में लॉन्च होने वाली गाड़ियों का विस्तृत विश्लेषण, तुलनात्मक अध्यन ,उनकी समीक्षा मुहैया कराती है. ये आर्टिकल कार देखो के साथ साझेदारी में पब्लिश किया गया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×