ADVERTISEMENTREMOVE AD

HP ने लॉन्च किया दुनिया का पहला मिनी वर्कस्टेशन

छोटा है लेकिन पावरफुल है ये मिनि स्टेशन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एचपी इंक ने सोमवार को देश में दुनिया के पहले वर्कस्टेशन लॉन्च किया जिसका नाम जेड2 मिनी रखा गया है. कंपनी ने बताया कि इसे कंप्यूटर एडेड डिजाइन (सीएडी) और अन्य गणना पर आधारित उद्योगों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है. कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि यह केवल 2.3 इंच ऊंचा है और पारंपरिक बिजनेस क्लास टॉवर पीसी से 90 फीसदी छोटा है. यह छह डिस्प्ले का समर्थन करने में सक्षम है.

एचपी जेड2 मिनी वर्कस्टेशन देश में 25 जनवरी से 72,000 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

एचपी इंक, इंडिया के वरिष्ठ निदेशक (पर्सनल सिस्टम्स बिजनेस) केतन पटेल ने बताया, "एचपी जेड2 मिनी वर्कस्टेशन को भविष्य के वर्कस्पेस को ध्यान में रखकर बनाया गया है”

स्नैपशॉट

क्या है खासियत?


  • यह वर्कस्टेशन विंडोज 10 प्रो या लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है.
  • इसमें अगली पीढ़ी का जेओन प्रोसेसर है.
  • एनवीडिया का प्रोफेशनल ग्राफिक कार्ड और एचपी जेड टर्बो ड्राइव है.
  • दुनिया का पहला वर्कस्टेशन है जो छोटे आइकॉनिक डिजाइन में इतनी क्षमता और बहुविज्ञता प्रदान करता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×