ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलायंस जियो के जवाब में BSNL लाया अपना सबसे सस्ता प्लान

बीएसएनएल का यह ऑफर 6 फरवरी, 2017 पूरे भारत में लागू कर दिया जाएगा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जियो जब से मार्केट में आया है, तब से सभी टेलिकॉम कंपनियों में सस्ते डेटा प्लान लॉन्च करने की होड़ मची है. अब भारत सरकार का उपक्रम बीएसएनएल भी जियो को टक्कर देने के लिए नया प्लान लेकर आ रहा है. इस प्लान में बीएसएनएल ने अपने 3G मोबाइल इंटरनेट के रेट में तीन चौथाई कटौती करने की घोषणा की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीएसएनएल के स्पेशल पैक के साथ 1GB डेटा के लिए केवल 36 रुपये ही देने होंगे. कपंनी के एक बयान के मुताबिक, मार्केट में मिल रहे मौजूदा डेटा एसटीवी पर चार गुना ज्यादा डेटा देने का फैसला किया है.

इसका मतलब इस प्लान के अनुसार, 291 रुपये के प्लान में कस्टमर को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 8 जीबी डेटा मिलेगा. 78 रुपये के प्लान में 2 जीबी यानि के दोगुना डेटा मिलेगा.

बीएसएनएल के कंज्यूमर मोबिलिटी के बोर्ड डायरेक्टर आरके मित्तल ने कहा है कि वह अपने कस्टमर्स को सिर्फ 36 रुपये में 1GB डेटा दे रहे हैं, जो मार्केट में मौजूद प्लान में सबसे सस्ता प्लान है. बीएसएनएल का यह ऑफर 6 फरवरी, 2017 पूरे भारत में लागू कर दिया जाएगा.

रिलायंस जियो 31 मार्च 2017 तक मुफ्त 4G इंटरनेट सर्विस दे रहा है, जिसमें सभी कस्टमर्स को रोजना 1GB मोबाइल डेटा मुफ्त मिलता है, जबकि बाकी प्राइवेट कंपनियां 50 रुपये तक में 1GB डेटा दे रही हैं.

रिलायंस जियो अपने लॉन्च के केवल 3 महीने में 52.35 मिलियन कस्टमर्स बनाकर देश का प्रमुख मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर बन गया है, जबकि बीएसएनल फिक्स लाइन ब्रॉडबैंड के मामले में 9.95 मिलियन कस्टमर्स के साथ नंबर एक के ताज पर बैठा है, लेकिन मोबाइल ब्रॉडबैंड में 20.39 मिलियन कस्टमर्स के साथ यह पांचवें नंबर पर है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×