ADVERTISEMENTREMOVE AD

आ गई ऐसी साइकिल, जिससे आप घर बैठे घूम सकते हैं पूरा शहर

क्या सुना है कभी ऐसी अनोखी साइकिल के बारे में ?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अब एक ऐसी साइकिल आ गई है, जिस पर बैठकर आप कहीं भी घूम सकते हैं और आपको घर से बाहर भी नहीं निकलना पड़ेगा. जी हां, आपको साइकिल चलाने का रियल अहसास तो होगा, लेकिन असल में आप एक ही जगह पर बैठकर साइकिल चला रहे होंगे.

देखिए यह वीडियो..

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में इसी महीने जुआ खेलने वालों के लिए एक गेमिंग शो का आयोजन हुआ था. वहां एक ‘लूप रियलिटी’ नाम की एक कंपनी थी, जहां लोग बाइक, लैपटॉप और वीआर हेडसेट की मदद से खुद को फिट रख रहे थे और बाहर सड़क पर घूमने का अनुभव भी ले रहे थे.

गेमिंग शो लूप रियलिटी कंपनी को रवि तेजा मुथु और कार्तिक केवी संभाल रहे थे. इनडोर फिटनेस ट्रेनिंग के लिए लूपफिट एप्लिकेशन सबसे मजबूत जरिया है. भविष्य में अपने दोस्तों के साथ वर्चुअल साइकिल पर रेस लगाने की सुविधा भी आएगी.

क्या सुना है कभी ऐसी अनोखी साइकिल के बारे में ?
केवल पैडल घुमाइए और चलाइए साइकिल (फोटो: द क्विंट)
हमारे स्टॉल पर कई लोग आ रहे हैं, जो वर्चुअल साइकिल चलाने के लिए अनुरोध कर रहे हैं.
कार्तिक केवी, प्रमुख सलाहकार, लूप रियलिटी

लूप रियलिटी इस खास साइकिल को बाजार में लॉन्च नहीं कर रही है. वह देशभर के जिम डीलर से संपर्क कर रही है. कंपनी का कहना है कि साइकिल की कीमत बहुत ज्यादा है इसलिए वे केवल जिम डीलरों को ही बेचेंगे.

क्या सुना है कभी ऐसी अनोखी साइकिल के बारे में ?
बिल्कुल हकीकत में साइकिल चलाने जैसा अहसास होता है (फोटो: द क्विंट)
हम अपनी जरूरत के अनुसार, वीआर हेडसेट को कंट्रोल कर सकते हैं. साइकिल का हैंडल लॉक रखा गया है, जिससे यूजर को गिरने का डर न लगे. अगर ऐसा नहीं करते हैं, तो यूजर के मानसिक लेवल का गहरा असर पड़ सकता है.
कार्तिक केवी, प्रमुख सलाहकार, लूप रियलिटी

इस साइकिल को चलाना और हकीकत में कोई साइकिल चलाना, दोनों में कोई अंतर नहीं है. वीआर हेडसेट के माध्यम से रास्ते में लगने वाले झटके और फिसलन हमें वाइब्रेशन के रूम में महसूस होते हैं, जिससे लगता है कि हम हकीकत में साइकिल सड़क पर ही चला रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×