ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब आईफोन पर भी BHIM, तीन दिन में बना नंबर वन

किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन में डाउनलोड किया जा सकता है ‘भीम’

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

डिजिटल लेन देन को आसान बनाने के लिए सरकार ने 'भारत इंटरफेस फॉर मनी' मतलब 'भीम' नाम की एक ऐप लॉन्च की थी. यह ऐप शनिवार को आईफोन ग्राहकों के लिए भी लॉन्च किया गया था और तीन दिन के भीतर ही यह ऐप नंबर वन बन गया.

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनसीपीआई) ने बताया, "घरेलू डिजिटल भुगतान ऐप 'भीम' को आईओएस प्लेटफॉर्म पर पेश किया जा रहा है. सरकार ने तेज और सुरक्षित कैशलेस लेनदेन के लिए यह ऐप बनाया है."

इस ऐप को पीएम नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर 30 दिसंबर 2016 को लॉन्च किया था. सरकार का कहना है कि ‘भीम’ ऐसा प्लेटफार्म है जिसे यूपीआई और यूएसएसडी तरीके से किए जाने वाले भुगतान को आसान बना देता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भीम को पसंद कर रहे हैं लोग

गूगल पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले एेप में सबसे पहले रिलायंस जियो था, लेकिन भीम के आने के बाद गूगल पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया ऐप बन गया है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, भीम ऐप पर डिजिटल पेमेंट करना पेटीएम जैसे ऐप से भी ज्यादा सरल है. इस ऐप को सरकार के अंतर्गत काम करने वाली कंपनी एनसीपीआई ने बनाया है.

पढ़ें- भीमकाय हुआ ‘भीम’, पिछले 10 दिनों में 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×