मोबाइल लेते वक्त हम एक फीचर पर सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं वो है फोन की मेमोरी. सबसे पहले चेक करते हैं इंटरनल मेमोरी और फिर एक्सपैंडेबल मेमोरी. क्या हो, अगर आपके फोन में एक आम लैपटॉप से भी ज्यादा मेमोरी स्पेस का विकल्प मिल जाए.
जी हां, ब्लैकबेरी लेकर आया है अपना नया स्मार्टफोन KEYnote. इसकी मेमोरी 2,000 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है.
बार्सिलोना में चल रहे यूरोप के सबसे बड़े सालाना ट्रेड फेयर मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में ब्लैकबेरी ने इसे पेश किया है. ब्लैकबेरी का KEYone अप्रैल से बाजार में उपलब्ध हो जाएगा.
इसकी कीमत 549 डॉलर यानी करीब 36 हजार रुपये के आसपास हो सकती है.
KEYone में क्या है खास?
- टच डिस्प्ले के साथ एक फिजिकल की-बोर्ड भी
- 4.5 इंच की टचस्क्रीन
- 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी
- 2 टेराबाइट यानी 2024 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है
- एंड्रॉयड के 7.0 नूगट ऑपरेटिंग सिस्टम
- 4 जी सपोर्ट
- क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर 625 प्रोसेसर लगाया
- रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल, फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल
- सोनी IMX378 सेंसर
- 3050 एमएएच की बैटरी
- ब्लैकबेरी की सिक्योरिटी और सभी सॉफ्टवेयर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)