ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोकिया के एंड्रॉयड स्मार्टफोन-3,5 और 6 जल्द भारत में होंगे लॉन्च

नोकिया 3 की कीमत 139 यूरो है, नोकिया 5 की 189 यूरो और नोकिया 6 की कीमत 229 यूरो है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नोकिया एक बार फिर भारतीय बाजार में बड़े धमाके के साथ वापस आ रहा है. एंड्रॉयड फोन आने के बाद नोकिया मार्किट से आउट हो गया था. लेकिन मोबाइल की दुनिया में क्रांति लाने वाली नोकिया फिर से वापसी करने जा रही है.

स्पेन के बार्सिलोना शहर में रविवार को नोकिया ने अपने कुछ नए मोबाइल सेट दिखाए थे जिसे वो दूसरी तिमाही में लॉन्च करेगी, इसके बाद भारत में भी जल्द लॉन्च किया जाएगा. नोकिया स्मार्टफोन की नई रेंज तीन कैटेगरी नोकिया-3, नोकिया-5 और नोकिया-6 में ला रही है. नोकिया 3 की कीमत 139 यूरो है, नोकिया 5 की 189 यूरो और नोकिया 6 की कीमत 229 यूरो है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोकिया 3:

नोकिया के सबसे सस्ते स्मार्ट फोन नोकिया-3 में एंड्रॉयड सोफ्टवेयर अपडेट किए जा सकेंगे और गूगल एसिसटेंट को भी सपोर्ट करेगा. इसमें 2 जीबी रैम है और ड्युल सिम इस्तेमाल किए जा सकते हैं. यही नहीं, 16 जीबी की इंटरनल स्‍टोरेज भी है जिसे 128 जीबी तक एक्‍सपेंड किया जा सकता है.

कंपनी के मुताबिक, फोन को फॉक्सकोन ने बनाया है और एचएमडी ग्लोबल के डिजाइनर ने डिजाइन किया है. नोकिया 3 में 5.2 इंच एचडी 1280x720 पिक्सल का डिस्प्ले है. 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है.

नोकिया 5

नोकिया 5 में फिंगरप्रिंट सेंसर का नया फीचर दिया गया है जबकि बाकी कई फीचर नोकिया 3 के तरह ही है. इसमें इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है. इसका डिस्प्ले 5.2 इंच का है और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है.

एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया के नए स्मार्ट फोन डिजाइन करने में क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं किया है.



नोकिया 3 की कीमत 139 यूरो है, नोकिया 5 की 189 यूरो और नोकिया 6 की कीमत 229 यूरो है.
नोकिया 6 भारत में जल्दी लॉन्च होगा (फोटो: HMD Global)

नोकिया 6

नोकिया 6 में नोकिया 3 और 5 के मुकाबले कई नए फीचर जोड़े गए हैं. इसकी स्‍क्रीन 5.5 इंच की है और 2.5 डी गोरिल्‍ला ग्‍लास इसे मजबूती देता है.

नोकिया 6 में 4 जीबी रैम है. 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. इसमें इंटरनेट मैमोरी 64 जीबी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×