ADVERTISEMENTREMOVE AD

McDonald’s ऐप इस्तेमाल करते हैं तो इस खतरे के बारे में जान लीजिए

पहले ही अलर्ट किया जा चुका था कि ऐप यूजर्स के नाम, फोन नंबर, ई-मेल आईडी और एड्रेस जैसी बातें लीक हो सकती हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अगर आपके भी फोन में मैकडोनाल्‍ड का सर्विस ऐप है तो अलर्ट हो जाइए. हो सकता है आपका डेटा लीक हो रहा हो.

दरअसल फैलिबल नाम के एक साइबर सिक्योरिटी फर्म ने कुछ दिनों पहले एक ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर कहा था कि मैकडोनाल्ड के ऐप में कुछ दिक्कतें हैं. ऐप के यूजर्स के डेटा चोरी होने का खतरा है.

इस ऐप के 22 लाख से भी ज्‍यादा यूजर्स हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि मैकडोनाल्ड ने इसका पुरजोर विरोध किया है. लेकिन शिकायत मिलने के बाद मैकडोनाल्‍ड फास्‍ट फूड रेस्‍टारेंट भी अलर्ट दिख रहा है.

कंपनी ने बयान जारी कर साफ किया कि हमारी वेबसाइट या ऐप पर सेंसेटिव फाइनेंशियल डेटा जैसे क्रेडिट कार्ड डीटेल, वॉलेट पासवर्ड्स या बैंक अकाउंट की इन्फॉर्मेशन नहीं होती है.

लेकिन दूसरी तरफ मैकडोनाल्ड इंडिया के स्पोक्सपर्सन ने खुद ऐप अपडेट करने की गुजारिश की है. ऐप को अपडेट किया गया है. तो क्या 22 लाख यूजर्स का डेटा खतरे में है?

फैलिबल का कहना है कि उनकी तरफ से अलर्ट करने के बावजूद मैकडोनाल्‍ड ने यूजर सेफ्टी को लेकर कोई कदम नहीं उठाया.

पोस्ट में कहा गया था कि नाम, फोन नंबर, ई-मेल आईडी और एड्रेस जैसी बातें लीक हो सकती हैं. कंपनी ने मैकडोनाल्‍ड से इस संबंध में बात करने के एक महीने बाद भी इस पर कोई एक्‍शन नहीं लिया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×