ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jio ने एयरटेल के विज्ञापन को बताया झूठा, दर्ज कराई शिकायत

जियो का आरोप है कि स्पीड टेस्ट एप्लिकेशन कंपनी ‘ओकला’ इस तरह की रेटिंग देने के लिए पैसे लेती है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जियो के खिलाफ एयरटेल द्वारा शिकायत दर्ज कराने की बात आपने पहले सुनी होगी, लेकिन इस बार रिलायंस जियो ने भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) से एयरटेल की शिकायत की है.

जियो ने कहा है कि भारती एयरटेल विज्ञापनों में आधिकारिक तौर पर खुद को सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क होने का दावा कर रहा है, जो कि गलत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जियो की शिकायत के बाद एयरटेल का दावा है कि 'ओकला' ने उसे देश की सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क कंपनी बताया है. हालांकि विज्ञापनों में भी एयरटेल ने 'ओकला' के नाम का जिक्र किया है. ओकला एक ऐप्लिकेशन है, जो इंटरनेट स्पीड टेस्ट करता है.

एयरटेल और 'ओकला' की मिलीभगत!

रिलायंस जियो का कहना है कि ओकला कोई सरकारी संस्था नहीं है, यह एक कमर्शियल एंटरप्राइज है. जियो ने एयरटेल पर ओकला से मिलीभगत का आरोप भी लगाया है

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी जियो ने कहा कि स्पीड टेस्ट एप्लिकेशन की मालिक कंपनी 'ओकला' इस तरह की रेटिंग देने के लिए पैसे लेती है.

जियो ने एएससीआई से आग्रह किया है कि एयरटेल जिन विज्ञापनों में खुद को सबसे तेज नेटवर्क होने का दावा कर रहा है, उन पर तुरंत रोक लगाई जाए.

ट्विटर पर #CryBabyJio

जियो द्वारा एयरटेल की शिकायत करने की खबर सोशल मीडिया पर फैलने के बाद ट्विटर यूजर्स ने एयरटेल और जियो से खूब मजे लिए. इसी के चलते #CryBabyJio हैशटेग नंबर वन पर ट्रेंड करने लगा. कुछ लोगों ने यह बात भी कही कि एयरटेल इस हैशटेग को प्रोमोट कर रहा है.

कुछ लोगों ने एयरटेल के लिए कहा, जियो ने एयरटेल को अच्छी किक मारी है क्योंकि वह 10 सालों से ग्राहकों को लूट रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×