ADVERTISEMENTREMOVE AD

Amazon पैकेज डिलीवरी के लिए तो निकल चुका है, लेकिन ड्रोन पर नहीं

जेफ बेजोस ने 5 साल पहले कहा कि ड्रोन के जरिए लोगों के घरों में डिलीवरी पहुंचेगी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेजन के संस्थापक और CEO जेफ बेजोस ने पांच साल पहले कहा था कि लोगों के घरों में ऑर्डर की डिलीवरी ड्रोन के जरिए भी की जा सकेगी. लेकिन अमेजन के अमेरिकी उपभोक्‍ताओं को अभी भी इसका इंतजार है. ये भी साफ नहीं है कि बेजोस के उस प्‍लान पर कब तक अमल होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेफ बेजोस ने रिटेल सेक्टर की कायपलट करके पैसे खूब बनाए. लेकिन ड्रोन के इस्‍तेमाल की बाधाएं दूर नहीं करवा सके. ड्रोन के इस्‍तेमाल में आ रही रेगुलेटरी की बाधाएं और सुरक्षा की दिक्कतों को दूर करने में दुनिया के इस सबसे अमीर शख्‍स को अभी वक्त लगेगा.

जेफ बेजोस ने दिसंबर, 2013 में CBS चैनल के शो 60 seconds पर ऐसा दावा किया था कि आने वाले 5 साल में अमेरिका में ड्रोन से डिलीवरी शुरू हो जाएगी. तब कहा गया था कि वो दिन दूर नहीं, जब ड्रोन से दवाइयां दूर-दराज के गांवों में पहुंचाई जा सकेंगी.

लेकिन ये हौवा जो कंज्यूमर गुड्स की इंस्टेंट डिलीवरी का बनाया गया है, वो अब तक मात्र हौवा ही है. ड्रोन की बैटरी लाइफ कम होना एक बड़ी समस्‍या है. निजता का हनन भी एक मुद्दा है.

GPS चिप का प्रयोग कर ड्रोन के रास्‍ते को तो तय किया जा सकता है, लेकिन हवा में उड़ता ड्रोन ये कैसे पता करेगा कि उपभोक्‍ता की सही लोकेशन क्या है या दरवाजे पर लगी कौन सी घंटी बजानी है?

DHL की पैरेंट कंपनी Deutsche Post AG के CEO फ्रैंक अप्पेल का कहना है, "इस कठिनाई को दूर करने के लिए प्रोग्रामिंग में जो खर्च आएगा, वो ज्‍यादा होगा".

“मुझे नहीं लगता कि खाने या डाइपर की डिलीवरी रिहायशी इलाकों में ड्रोन से होते हम देख सकते हैं”
कॉलिन स्नो, ड्रोन समीक्षक
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ड्रोन का इस्‍तेमाल कुछ इंडस्ट्री में तो बढ़ा है, लेकिन अभी भी वो रिटेल सेक्टर और उपभोक्‍ताओं के सीधे संपर्क से बाहर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×