ADVERTISEMENTREMOVE AD

Apple Event 2022 Today: आईफोन-14 सीरीज आज लॉन्च होगी, यूजर्स को क्या नया मिलेगा?

Apple Event 2022 iPhone14 Launch: इवेंट बुधवार 7 सितंबर की रात 10:30 बजे से शुरू होगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

स्मार्टफोन की दिग्गज कंपनी एप्पल (Apple) अपने इवेंट ‘Far Out’ के लिए पूरी तैयारियां कर चुका है. कंपनी इस इवेंट के जरिए अपने अगले जनरेशन के फोन (iPhone 14, iPhone 14Max, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max, Apple Watch Series 8, AirPods Pro2) के कई और भी प्रोडेक्ट लांच करने वाली है. इवेंट बुधवार, 7 सितंबर की रात 10:30 बजे से शुरू होगा. इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग एप्पल की ऑफिसियल वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mac Rumors की रिपोर्ट के मुताबिक Apple का इवेंट देखने के लिए और भी कई विकल्प हैं. इस इवेंट को Mac, iPhone, iPad, PC और कई अलग डिवाइसेस के जरिए वेब ब्राउजर पर भी देखा जा सकता है.

एप्पल की वेबसाइट Safari, Chrome, Firefox से लेकर कई ब्राउजर्स पर काम करती है.

Apple एक ऐसी कंपनी है जो अपने आने वाले नए प्रोडक्ट्स के बारे में सस्पेंस बनाकर रखती है. लोग एप्पल इवेंट में लॉन्च होने वाले नए प्रोडक्ट्स के बारे काफी कुछ अनुमान लगाते हैं लेकिन यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि तमाम तरह के लगाए जा रहे अनुमानों में से कितनी चीजें सही साबित होती हैं.

Apple इवेंट में क्या-क्या लॉन्च होने की उम्मीद है?

एप्पल का इस बार सबसे ज्यादा फोकस iPhone 14 Series पर रहेगा. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस बार अपने 5 मॉडल पेश करेगी. इस इवेंट में iPhone 14 सीरीज निश्चित रूप से एक नियमित और एक प्रो रेंज होगी. प्रो रेंज में निश्चित रूप से बेहतर कैमरे होंगे.

एप्पल अपने यूजर्स के लिए एक नया ऐप्पल वॉच प्रो मॉडल ला रहा है. यह अब तक आई एप्पल वॉच से काफी अलग होगा. एप्पल वॉच धीरे-धीरे सीरीज 8 पर आ जाएगा, जिसमें टेम्प्रेचर और स्किन रीडिंग सहित कई बदलाव देखे जा सकते हैं. यह प्रो एथलीट और ऐसे लोगों के लिए बड़ा फैक्टर साबित हो सकता है, जो आउटडोर गेम्स के लिए जाते हैं.

मीडिया रिपोर्ट में इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि Apple प्रो टैग के बिना एक नए और बड़े प्लस मॉडल के साथ iPhone मिनी की मैन्युफैक्चरिंग बंद कर देगा.

पिछले कुछ दिनों से अटकलें लगाई जा रही हैं कि टॉप-एंड iPhones में सैटेलाइट कनेक्टिविटी होगी. इसके साथ ही, Apple कुछ मॉडलों पर फिजिकल सिम का फीचर भी खत्म कर देगा, जो अब केवल eSIM के जरिए ही कनेक्ट हो सकेंगे.

क्या होगी नए iPhones की कीमत?

रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल के एनलिस्ट Ming Chi-Kuo का मानना है कि एप्पल अपने Pro सीरीज की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकता है. उम्मीद की जा रही है कि iPhone 14 Pro की कीमत 87,838 रुपए और iPhone 14 Pro Max की कीमत 95,830 होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या उम्मीद न करें?

7 सितंबर को होने वाले इवेंट में लॉन्च किए गए नए iPads को देखने की उम्मीद न करें. अनुमान के मुताबिक इस साल के आखिरी में किसी अन्य इवेंट में इसका ऐलान निश्चित तौर पर किया जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×