iPhone पसंद करने वालों के लिए 10 सितंबर बड़ा दिन है. इस दिन कैलिफोर्निया के स्टीव जॉब्स थियेटर में दुनिया के सामने कई नए आईफोन पेश किए जा सकते हैं. बताया जा रहा है एपल नई खूबियों वाले तीन आईफोन मार्केट में लॉन्च कर सकती है. इस इवेंट को एपल के सीईओ टिम कुक होस्ट करेंगे.
एपल के इस इवेंट को दुनियाभर के लोग घर बैठे लाइव देख सकते हैं. आईफोन, मैक, आईपैड, विंडो-10 या एंड्रॉयड किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम के ग्राहक इवेंट को लाइव देख सकते हैं. भारतीय समय के मुताबिक, रात साढ़े दस बजे इवेंट शुरू होगा. यहां हम आपको बताते हैं कि कैसे इस प्रोग्राम को लाइव देखा जाए.
- एपल iPhone 11 लॉन्च इवेंट कहां देखें Live
- iOS 10 पर वेब ब्राउजर सफारी के जरिए इवेंट की लाइव स्ट्रीम इवेंट देख सकते हैं
- Mac ऑपरेटिंग सिस्टम के यूजर्स को 10.2 या उससे ऊपर वर्जर की जरूरत है
- विंडोज 10 और 7 के यूजर्स फायरफॉक्स, क्रोम और माइक्रोसॉफ्ट एज जैसे ब्राउजर पर इवेंट को लाइव देख सकते हैं.
इस साल खास बात ये है कि एपल अपने यूट्यूब चैनल पर भी लॉन्चिंग इवेंट का लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा है. आईफोन लॉन्चिंग इवेंट के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, लेकिन इस बार एपल गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर काम कर रहा है.
- नए आईफोन में क्या खासियत होगी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपल के नए स्मार्टफोन्स के नाम आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 मैक्स हो सकते हैं. आईफोन 11 पिछले साल आए आईफोन XR का सक्सेसर होगा. वहीं, आईफोन 11 प्रो आईफोन XS का सक्सेसर होगा. जबकि आईफोन 11 मैक्स आईफोन XS मैक्स की जगह लेगा. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एपल अपने फोन के पीछे से आईफोन नाम हटाएगा. नए आईफोन बैक में सिर्फ एपल का लोगो ही नजर आएगा.
इसके अलावा कहा जा रहा है कि नए आईफोन 11 मॉडल्स में 3 सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा. आगामी आईफोन मॉडल्स रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ आ सकते हैं. इन मॉडल्स में बड़ी बैटरी होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)