ADVERTISEMENTREMOVE AD

iPhone 12 लॉन्च के बाद iPhone 11, SE और XR की कीमतों में कटौती

iPhone 11 Price cut: दोनों फोन एप्पल ऑनलाइन रिटेल स्टोर से खरीदे जा सकते हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Apple iPhone 12 और Apple HomePod मिनी के लॉन्च की घोषणा के घंटे भर बाद, कंपनी ने iPhone 11, iPhone SE और iPhone XR की कीमतों में कटौती का ऐलान किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Apple iPhone 12 की कीमत भारत में 79,990 रुपये से शुरू होगी, वहीं iPhone 11 की कीमत 64GB मॉडल के लिए 54,900 रुपये होगी. दोनों फोन एप्पल ऑनलाइन रिटेल स्टोर से खरीदे जा सकते हैं.

0

नए iPhone 11, iPhone XR, iPhone SE की कीमतें

  • iPhone SE (2020) 64GB स्टोरेज: 39,900 रुपये
  • iPhone SE (2020) 128GB स्टोरेज: 44,900 रुपये
  • iPhone SE (2020) 256GB स्टोरेज: 54,900 रुपये
  • iPhone XR 64GB स्टोरेज: 47,900 रुपये
  • iPhone XR 128GB स्टोरेज: 52,900 रुपये
  • iPhone 11 64GB स्टोरेज: 54,900 रुपये
  • iPhone 11 128GB स्टोरेज: 59,900 रुपये
  • iPhone 11 256GB स्टोरेज: 69,900 रुपये
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Apple दिवाली सेल ऑफर

Apple अपने ग्राहकों के लिए दिवाली ऑफर लेकर आया है, जो कि 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. Apple के पिछले दिनों भारत में लॉन्च हुए एप्पल इंडिया ऑनलाइन स्टोर से अगर आप iPhone 11 खरीदते है तो आपकों AirPods फ्री मिलेगा. Apple AirPods की कीमत 14,500 रुपये है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Apple iPhone 12 और HomePod मिनी लॉन्च किया गया

Apple का मोस्ट अवेटेड स्पेशल लॉन्च इवेंट में कंपनी ने iPhone 12 के कुल चार मॉडल लॉन्च किए.

  • iPhone 12
  • iPhone 12 मिनी
  • iPhone 12 प्रो
  • iPhone 12 प्रो मैक्स

5G टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुए इन मॉडल्स में A14 बायोनिक चिपसेट से लैस हैं. कंपनी का कहना है कि A14 बायोनिक चिपसेट दूसरे सभी स्मार्टफोन के प्रोसेसर से कहीं तेज है. ये चारों मॉडल अलग-अलग साइज में OLED डिस्प्ले के साथ आएंगे.

Apple ने HomePod मिनी को भी लॉन्च किया, होमपॉड मिनी सफेद और स्पेस ग्रे रंगों में 9,900 रुपये में उपलब्ध होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×