भारत में आईफोन की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हो गई है. अगर अब आप आईफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अब आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. इनमें iPhone X भी शामिल है, जो एपल ने अपनी 10वीं सालगिरह के मौके पर लॉन्च किया था.
स्मार्टफोन की नई कीमत वाली लिस्ट में iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X शामिल हैं.
किस स्मार्टफोन की कितनी बढ़ी कीमत
- iPhone X (64GB): 92,430 से बढ़कर 95,390 रुपये
- iPhone X (256GB): 1,05,720 से बढ़कर 1,08,903 रुपये
- iPhone 8 (64GB): 66,120 से बढ़कर 67,940 रुपये
- iPhone 8 (256GB): 74,290 से बढ़कर 81,500 रुपये
- iPhone 8 Plus (64GB): 75,450 से बढ़कर 77,560 रुपये
- iPhone 8 Plus (256GB): 88,750 से बढ़कर 91,110 रुपये
- iPhone 7 (32GB): 50,810 से बढ़कर 53,370 रुपये
- iPhone 7 (128GB): 59,910 से बढ़कर 61,560 रुपये
- iPhone 7 Plus (32GB): 61,060 से बढ़कर 62,840 रुपये
- iPhone 6s (32GB): बढ़कर 42,900 रुपये
- iPhone 6s Plus (128GB): बढ़कर 52,100 रुपये
- Phone 6s Plus (32GB): बढ़कर 52,240 रुपये
- iPhone 6: 30,780 से बढ़कर 31,900 रुपये
(नोट- ये नई कीमतें BGR से ली गईं हैं)
क्या है कीमत बढ़ने की वजह?
iPhone की कीमतों में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण बजट 2018 को माना जा रहा है. क्योंकि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 1 फरवरी को आम बजट में कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया था. जेटली ने कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 15 फीसदी से 20 फीसदी कर दी थी. ऐसे में भारत में बाहर से इंपोर्ट किए जाने पर आईफोन की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है.
एपल का इकलौता Iphone SE का निर्माण भारत में होता है. इस वजह से इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है.
साल 1976 में बनी एपल कंपनी करीब 42 साल की हो चुकी है. iPhone के लॉन्च यानी 2007 से पहले साल 2006 में कंपनी का रेवेन्यू 19 बिलियन डॉलर था. महज 10 साल के अंदर कंपनी का रेवेन्यू 10 गुना से भी ज्यादा हो गया. फाइनेंशियल ईयर 2016 में कंपनी का रेवेन्यू 216 बिलियन डॉलर पहुंच गया. इसमें से 63.4 फीसदी की हिस्सेदारी सिर्फ iPhone की ही थी.
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)