ADVERTISEMENTREMOVE AD

Apple का सबसे सस्ता 5G iPhone लॉन्च, iPhone 13 से iPad Air तक, जानें-खूबियां

Apple इवेंट में कंपनी ने iPhone SE 3 सहित कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. 18 मार्च से शुरू होगी बिक्री.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऐपल (Apple) ने अपने मेगा 'Peek Performance Event' में कई नए प्रोडक्ट्स पेश किए हैं. कंपनी ने अपना सबसे सस्ता 5G iPhone भी लॉन्च कर दिया है. भारत में इसकी कीमत 43,900 रुपये से शुरू होगी, जो की तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.

कंपनी ने इस इवेंट में iPhone 13 के नए कलर ऑप्शन को पेश किया है. इसके साथ ही अफोर्डेबल स्मार्टफोन (Smartphone) iPhone SE को भी लॉन्च किया गया है. Apple ने iPad Air और Mac Studio के साथ नए Studio Display को भी लॉन्च किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Apple का सबसे सस्ता 5G फोन

'Peek Performance Event' में ऐपल ने (Apple) iPhone SE को भी पेश किया है. जो ऐपल का सबसे सस्ता 5G फोन है. अमेरिक में यह फोन 429 डॉलर की कीमत पर लॉन्च हुआ है. जबकि भारत में इसकी कीमत 43,900 रुपये होगी. iPhone SE को तीन कलर वेरिएंट के साथ पेश किया गया है.

Apple इवेंट में कंपनी ने iPhone SE 3 सहित कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. 18 मार्च से शुरू होगी बिक्री.

Apple ने लॉन्च किया 5G iPhone SE

(फोटो: Apple)

इसमें 4.7-inch की Retina HD स्क्रीन मिलती है. iPhone 13 सीरीज वाला ही बैक ग्लास है. होम बटन के साथ टच आईडी का भी सपोर्ट रहेगा. iPhone SE में नया A15 Bionic चिपसेट मिलेगा. इसमें 12MP सिंगल रियर कैमरा दिया गया है.

इस फोन की प्री-बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो जाएगी. जबकि बिक्री 18 मार्च से शुरू होगी.

नए कलर में iPhone 13

ऐपल ने (Apple) iPhone 13 और iPhone 13 Pro के लिए एक नया कलर अनाउन्स किया है. ये दोनों डिवाइस अब एक नए Alpine Green कलर में भी मिलेंगे. इसकी बिक्री 18 मार्च से शुरू होगी.

Apple इवेंट में कंपनी ने iPhone SE 3 सहित कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. 18 मार्च से शुरू होगी बिक्री.

नए कलर वेरिएंट में iPhone13

(फोटो: Apple)

Apple का नया iPad Air

ऐपल (Apple) ने नए iPad Air को भी पेश किया है. इसमें M1 चिप का इस्तेमाल किया है. इस चिपसेट को कंपनी अपने मैकबुक डिवाइस में इस्तेमाल करती है. यह iPad दो स्टोरेज ऑप्शन- 64GB और 256GB में मिलेगा. इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है. नए iPad Air की कीमत 599 डॉलर रखी गई है. इसकी प्री-बुकिंग 11 मार्च से शुरू होगी.

Apple इवेंट में कंपनी ने iPhone SE 3 सहित कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. 18 मार्च से शुरू होगी बिक्री.

Apple ने नए iPad Air को भी पेश किया है

(फोटो: Apple)

Mac Studio और Studio Display

Apple सिलिकन से लैस Mac Studio एक छोटे फॉर्म फैक्टर वाली मशीन है. यह डिवाइस M1 Max और नए M1 Ultra चिपसेट के ऑप्शन के साथ आता है. इसमें 64GB की यूनिफाइड मेमोरी के साथ M1 Max और 128GB यूनिफाइड मेमोरी के साथ M1 Ultra सपोर्ट दिया गया है. Mac Studio 3.7 इंच लंबा, 7.7 इंच चौड़ा और डीप होगा.

M1 Max चिप वाले मैक स्टूडियो की कीमत 1999 डॉलर है. जबकि M1 Ultra चिप वाले वेरिएंट की कीमत 3999 डॉलर है. भारत में Mac Studio की कीमत 1,89,900 से शुरू होगी.
Apple इवेंट में कंपनी ने iPhone SE 3 सहित कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. 18 मार्च से शुरू होगी बिक्री.

नया Mac Studio और Studio Display लॉन्च

(फोटो: Apple)

वहीं Apple का नया Studio Display 27 इंच की 5K Retina स्क्रीन से लैस है. इसमें 14.7 मिलियन पिक्सल, 600 निट्स ब्राइट्नेस, P3 wide colour और True Tone टेक्नॉलजी है. इस डिवाइस में A13 Bionic चिप लगाया गया है. सामने एक 12MP का ultrawide कैमरा है.

Studio Display को 1599 डॉलर की कीमत के साथ पेश किया गया है. जबकि भारत में इसकी कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×