ADVERTISEMENTREMOVE AD

APPLE WWDC 2020: कई नए फीचर्स हुए लॉन्च, शुरू हुआ मेगा इवेंट

WWDC 2020 का यह बड़ा इवेंट 22 जून से शुरू होकर 26 जून तक चलने वाला है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Apple विश्वव्यापी डेवलपर्स सम्मेलन (WWDC) की मेजबानी कर रहा है. ऐपल इस साल भारत में नए iOS, iPadOS को लेकर बड़ी घोषणा कर सकता है. WWDC 2020 का यह बड़ा इवेंट 22 जून से शुरू होकर 26 जून तक चलने वाला है. इवेंट के पहले ही दिन ऐपल ने अपने कुछ फीचर्स को रिवील किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एपल ने लॉन्च किए ये नए फीचर

एपल की तरफ से जो पहला फीचर लॉन्च किया गया है, वो है ऐप लाइब्रेरी. ये आईओएस के लिए एक फोल्डर सिस्टम है, जो आपको फोल्डर में ऐप्स को ऑर्गेनाइज करने की सुविधा देता है. ऐप लाइब्रेरी से आप तेजी से ऐप्स सर्च भी कर सकते हैं.

इसके अलावा ऐपल ने अपने आईफोन में पिक्चर इन पिक्चर फीचर एड किया है. जब आप कोई वीडियो खोलेंगे और ऐप को मिनिमाइज करेंगे तो वीडियो एक स्मॉल विंडों में चलता रहेगा. इससे पहले ये फीचर आईपैड में था. आप इसे स्वाइप भी कर सकते हैं.

एपल ने भाषाओं के ट्रांसलेशन के लिए भी एक अलग ऐप की सुविधा दी है. ये अगल-अलग भाषाओं के ऑफलाइन ट्रांसलेशन के लिए है. इसके अलावा मैसेज इमोजी में भी बदलाव किए गए हैं. लेकिन हिंदी के लिए अभी इंतजार करना होगा.

रूट मैप की सुविधा

वहीं अब आप गूगल मैप्स की तरह एपल मैप का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा ही एक दूसरा फीचर ईवी रूटिंग का दिया गया है. ये खासतौर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए है, इससे आपको वो रूट बताया जाएगा, जिस पर आपको आसानी से चार्जिंग स्टेशन मिल जाएंगे. हालांकि ये सुविधाएं आपको आईओएस 14 एडिशन में मिलेंगी.

यह दुनिया भर के डेवलपर्स के लिए एक ऑनलाइन कार्यक्रम होगा. इस साल का WWDC सभी के लिए फ्री-टू-वॉच इवेंट है. इसे Apple की वेबसाइट, एपल टीवी, इवेंट के ऐप और एपल के आधिकारिक YouTube चैनल पर देखा जा सकता है.

0

Apple WWDC एक ऐसा ईवेंट है जहां कंपनी सभी सॉफ्टवेयरों के बारे में बात करती है और इसे अपने उत्पाद तंत्र में लाती है. इस इवेंट में शायद ही कोई हार्डवेयर को लेकर घोषणाएं हों, इसलिए नए iPad या मैकबुक लॉन्च होने की उम्मीद न करें.

इस साल हमें iOS, watchOS, iPadOS, tvOS और macOS में आने वाले अपडेट्स के बारे में सुनने को मिल सकता है. इस साल हम उम्मीद कर रहे हैं कि कंपनी iPhones के लिए iOS 14 का खुलासा करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

WWDC 2020 में क्या हो सकता है लॉन्च?

अफवाहों की मानें तो नया iOS 14 एपल की मल्टीटास्किंग क्षमताओं को बढ़ावा देगा, पारिस्थितिकी तंत्र में एक नया लेआउट लाएगा और आईफोन के लिए संवर्धित वास्तविकता ऐप को बढ़ाएगा.

ऐसी भी अफवाहें हैं कि Apple इस साल iOS का नाम बदलकर iPhone OS रख सकता है.

Apple अपने मैक कंप्यूटरों के लिए ARM-आधारित चिपसेट के लिए घोषणा कर सकता है. नया चिप्स आगामी A14 प्रोसेसर पर आधारित होगा जिसे Apple अपने आगामी iPhone में लाने की योजना बना रहा है.

ऐसी भी संभावनाएं हैं कि Apple नए iMac पर कुछ जानकारी छोड़ सकता है, लेकिन हमें इसकी लॉन्चिंग की संभावना नहीं है.

Apple अपने ओवर-द-ईयर हेडफोन को "AirPods Studio" भी जारी कर सकता था. ऐसी भी अफवाहें हैं कि इवेंट में Apple टीवी 4K का खुलासा कर सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×