ADVERTISEMENTREMOVE AD

BSNL ने 300GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग वाले प्लान को एक्सटेंड किया 

कंपनी ने इसे 27 अक्टूबर तक बढ़ाने का फैसला किया है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने यूजर्स के लिए 600 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान की उपलब्धता को 3 महीने से बढ़ाकर 27 अक्टूबर तक कर दिया है. 'Bharat Fiber 300 GB CUL CS346' नाम से आने वाले इस प्लान में कंपनी 300GB डेटा देती है. पहले यह प्लान 27 जुलाई को ही डिसकंटिन्यू होना था, लेकिन यूजर्स के बीच इसकी डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इसे 27 अक्टूबर तक बढ़ाने का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीएसएनएल ने कोरोना संक्रमण के बाद वर्क फ्रॉम होम कल्चर को देखते हुए यूजर्स के लिए इस प्लान को लॉन्च किया था. जिसके बाद ग्राहकों की जरुरत को समझते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने यूजर्स को यह खुशखबरी दी है.

0

इंटरनेट के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग

टेलिकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के अनुसार 600 रुपये वाले फारत फाइबर प्लान के एक्सटेंशन को कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है. अब इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को 27 अक्टूबर कर 40Mbps तक की इंटरनेट स्पीड के साथ अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉइस कॉलिंग का मजा मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनलिमिटेड डेटा वाले दो और प्लान

प्लान में कुल 300GB डेटा ऑफर किया जा रहा है. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद प्लान में मिलने वाली इंटरनेट स्पीड घटकर 2Mbps हो जाएगी. कंपनी का यह पॉप्युलर फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान ओडिशा सर्कल में उपलब्ध है. 600 रुपये के प्लान के अलावा कंपनी इस सर्कल में 599 रुपये और 699 रुपये की कीमत वाले अनलिमिटेड डेटा डाउनलोड वाले ब्रॉडबैंड प्लान भी ऑफर कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूजर्स को अडिशनल बेनिफिट

बीएसएनएल के इस प्लान को यूजर 3600 रुपये में 6 महीने और 7200 रुपये में एक साल के लिए सब्सक्राइब करा सकते हैं. इसके अलावा इस प्लान को 14,400 रुपये देकर दो साल और 21,600 रुपये देकर तीन साल तक के लिए भी सब्सक्राइब कराया जा सकता है. कंपनी लंबे समय के लिए इस प्लान को सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स को कुछ अडिशनल बेनिफिट भी ऑफर कर रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×