ADVERTISEMENTREMOVE AD

BSNL Ramzan Special Offer: जानें इस प्लान में मिलने वाले फायदे

इस ऑफर में यूजर्स को 899 रुपए का प्रीपेड प्लान केवल 786 रुपए में दिया जाएगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टेलीकॉम इंडस्ट्री में कंपनियां एक के बाद एक नए ऑफर लेकर आ रही हैं. BSNL ने अपने ग्राहकों के लुभाने के लिए रमजान स्पेशल ऑफर निकाला है. इस ऑफर में यूजर्स को 899 रुपए का प्रीपेड प्लान केवल 786 रुपए में दिया जाएगा. लेकिन ये प्लान सिर्फ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के यूजर्स के लिए ही है और 5 जून यानी ईद तक ही वैलिड है.

इस प्लान में ग्राहकों के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड गाने बदलने की सुविधा के साथ फ्री रिंग बैक टोन, 1000 फ्री एसएमएस और 5GB डाटा मुफ्त मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BSNL My Offers में होगा ये फायदा

हाल ही में कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए BSNL माय ऑफर्स फीचर पेश किया है. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए *121# डायल करना होगा और इसके जरिए यूजर्स अपने लिए बेस्ट स्पेशल टैरिफ वाउचर्स (STV) का पता भी लगा सकेंगे. ये वाउचर्स यूजर्स के इस्तेमाल के आधार पर होंगे.

अगर यूजर्स को इस फीचर को लेकर किसी भी तरह की कंफ्यूजन है, तो वे रिटेलर के पास जा सकते हैं, जहां दुकानदार *121*ग्राहक का नंबर# डायल कर, उनकी मदद कर पाएंगे.

BSNL का 56 रुपए वाला प्लान

इसके अलावा BSNL ने 56 रुपए का नया प्लान पेश किया है. इस नए प्लान के साथ ही कंपनी ने STV46 बंद करने की भी घोषणा की है. 56 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 14 दिनों के लिए रोजाना 1.5GB डाटा दिया जाएगा. लेकिन अभी इस प्लान का लाभ केवल तमिलनाडु सर्किल के यूजर्स को ही मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BSNL ने हटाए ये ऑफर

कुछ समय पहले ही बीएसएनएल ने अपनी वेबसाइट से कुछ स्पेशल टैरिफ वाउचर्स कम किए हैं. इसमें STV 333, STV 339, STV 379, STV 392 and STV 444 प्लान शामिल हैं. लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस जियो के बाद सिर्फ BSNL ही एक ऐसी कंपनी है, जिसके फरवरी के बाद से ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×