ADVERTISEMENTREMOVE AD

BSNLने रिइंट्रोड्यूस किया सालाना प्लान, 40Mbps के साथ 250GB डेटा  

बीएसएनएल के ज्यादातर प्लान्स की तरह ही उपभोक्ताओं को Fibro 3000GB Per Annum CS336 Plan में भी 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने 40 Mbps के प्लान को रिइंट्रोड्यूश किया है, जो 250 जीबी मासिक डेटा के साथ आता है. सीमित समय के लिए यह ऑफर गुजरात समेत कई सर्कल में उपलब्ध है. कंपनी ने इस प्लान को Fibro 3000GB Per Annum CS336 Plan के रूप में पेश किया था, जो 22 जून को एक्सपायर हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीएसएनएल के ज्यादातर प्लान्स की तरह ही उपभोक्ताओं को Fibro 3000GB Per Annum CS336 Plan में भी अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स भारत में किसी भी नेटवर्क पर मिलेगा.

इसके अतिरिक्त इस प्लान का वार्षिक सब्सक्रिप्शन 5700 रुपये का है, जिसका मतलब है कि उपभोक्ताओं को प्रति माह 475 रुपये खर्च करने होंगे. फिलहाल Fibro 3000GB Per Annum CS336 Plan गुजरात, दमन और दिउ के साथ दादर नगर हवेली में भी उपलब्ध होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें ऑपरेटर Fibro 100GB प्लान को बेस प्लान के रूप में कई सर्किल में उपलब्ध कराता है, जिसमें गुजरात भी शामिल है. Fibro 100GB प्लान में यूजर्स को 20 एमबीपीएस की स्पीड से 100 जीबी डेटा प्रति माह मिलता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 2 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलता है. बीएसएनएल 499 रुपये प्रति माह से हिसाब से यह प्लान प्रदान करती है, जिसमें यूजर्स को 100 जीबी डेटा मिलता है. वहीं बीएसएनएल के फाइबर 3000 जीबी प्लान के साथ एक महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है, जो अन्य बीएसएनएल एनुअल प्लान के साथ मिलता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×