बीएसएनएल (BSNL) ने मार्केट में दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 96 रुपए और 236 रुपए हैं. इन प्लान में यूजर्स को रोजाना इस्तेमाल के लिए 10 जीबी 4जी डेटा मिलेगा. 96 रुपए प्लान की वैलिडिटी 28 दिन और 236 रुपए के प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है. ये प्लान उन जगहों पर लॉन्च किए गए हैं जहां कंपनी की 4जी सेवाएं हैं.
BSNL Prepaid Plan में नहीं है कॉलिंग की सुविधा
रोजाना 10जीबी डाटा के हिसाब से यूजर्स को BSNL STV 96 Prepaid Plan में कुल 280 जीबी डाटा और BSNL STV 236 Prepaid Plan में कुल 840 जीबी डाटा मिलेगा. बीएसएनएल ने महाराष्ट्र के चुनिंदा इलाकों में एक्टिव 4जी नेटवर्क होने की जानकारी दी है.
हालांकि, इन दोनों प्लान में कॉलिंग की कोई सुविधा नहीं दी गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये प्लान लिमिटेड पीरियड के लिए ही उपलब्ध हैं.
BSNL के 1098 रुपए के प्लान में हुए बदलाव
वहीं BSNL ने हाल ही में अपने 1098 रुपए के प्लान में बदलाव करते हुए इसकी वैधता 75 दिन कर दी गई है, जिसमें यूजर्स को 375 जीबी डाटा मिलता है. पहले इस प्लान की वैधता 84 दिन थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)