ADVERTISEMENTREMOVE AD

BSNL का 777 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान सितंबर तक एक्सटेंड हुआ  

पहले यह प्लान कुछ बीएसएनएल सर्कल्स में जून के आखिरी हफ्ते तक ही वैध था.  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) यूजर्स के लिए खुशखबरी है. कंपनी ने अपने 777 रुपये वाले Fibro 500GB भारत फाइबर प्लान की उपलब्धता को 20 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है. बता दें पहले यह प्लान कुछ बीएसएनएल सर्कल्स में जून के आखिरी हफ्ते तक ही वैध था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन सर्कल में प्लान एक्सटेंड हुआ

भारत फाइबर ब्रॉडबैंड ट्रैरिफ पोर्टल की लिस्टिंग के अनुसार, BSNL Fibro 500GB ब्रॉडबैंड प्लान जिन बीएसएनएल सर्कल्स में उपलब्ध है, उनमें छत्तीसगढ़, दमन और दीव, दादर नगर हवेली, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र आदि शामिल हैं.

इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, चेन्नई, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर व पंजाब जैसे सर्कल्स में यह 777 रुपये का बीएसएनएल भारत फाइबर प्लान 24 जून तक ही उपलब्ध होगा. वहीं, आंध्र प्रदेश कर्नाटक, पुडुचेरी, और तमिलनाडु जैसे सर्कल्स में ऑपरेटर 25 जून तक उपलब्धता प्रदान कर रहा है.

0

777 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट

777 रुपये के मंथली रेंटल वाले इस प्लान में बेनेफिट्स की बात करें, तो यूजर्स को 50Mbps की स्पीड के 500GB डेटा दिया जा रहा है. लिमिट खत्म होने के बाद इस प्लान में मिलने वाली इंटरनेट स्पीड घटकर 2Mbps हो जाती है.

प्लान की एक और खास बात है कि इसके सब्सक्राइबर देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा डाउनलोड कर सकते हैं. यह प्लान 30 दिन की वैधता के साथ आता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×