एडटेक कंपनी बायजूस (Byju's) के 2500 कर्मचारियों पर पहाड़ टूट पड़ा है. 22 अरब डॉलर वैल्यू वाली इस स्टार्टअप ने ग्रुप की कई कंपनियों के कर्मचारियों को निकाला है. अपनी लागत घटाने पर कामकर रही यूनिकॉर्न कंपनी Byju's ने अपने ग्रुप की कंपनियों के 2500 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है.
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान एडटेक सर्विसेज की मांग में भारी तेजी आई थी लेकिन अब इनकी डिमांड में काफी गिरावट आई है. रिर्पोट के मुताबिक, Byju's ने Toppr, WhiteHat Jr और सेल्स एंड मार्केटिंग, ऑपरेशंस, कंटेंट और डिजाइन टीमों से फुल-टाइम और कॉन्ट्रैक्ट वाले कर्मचारियों को निकाला है.
Toppr ने 1,100 लोगों को निकाला
Byju's की फर्म Toppr ने करीब 1,100 लोगों की छंटनी की है. टॉपर के बर्खास्त कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें सोमवार को कंपनी की ओर से फोन आया और इस्तीफा देने के लिए कहा गया, ऐसा नहीं करने पर उन्हें बिना किसी नोटिस अवधि के बर्खास्त कर दिया जाएगा.
Toppr और WhiteHat Jr दोनों कंपनियों को Byju's ने पिछले दो साल में खरीदा था. Byju's ने पिछले साल जुलाई में करीब 15 करोड़ डॉलर में Toppr का अधिग्रहण किया था.
सूत्रों के मुताबिक टॉपर से करीब 300-350 स्थायी कर्मचारियों को हटाया गया, जबकि बाकी 300 कर्मचारियों को इस्तीफा देने के लिए कहा गया, या कहा गया कि उन्हें लगभग 1-1.5 महीने तक वेतन नहीं मिलेगा. इसके अलावा, लगभग 600 संविदा (contractual) कर्मचारियों को हटा दिया गया, जिनका कार्यकाल इस साल अक्टूबर या नवंबर के आसपास समाप्त होने वाला था.
वहीं Byju's ग्रुप की एक और फर्म WhiteHat Jr ने भी अपने 300 कर्मचारियों की छंटनी की है.
इसके अलावा एडटेक फर्म Unacademy, Vedantu, Lido, Frontrow, ने इस साल कुल मिलाकर हजारों लोगों की छंटनी की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)