ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक डेटालीक पर घिरी कैंब्रिज एनालिटिका हो सकती है बंद,ये है वजह

कैंब्रिज ने कहा, बिजनेस में बने रहने की संभावना नहीं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फेसबुक डेटा लीक के कारण विवादों में रहने वाली ब्रिटिश कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका ने अपना सारा कामकाज तत्काल प्रभाव से बंद करने की घोषणा की है. कंपनी ने ब्रिटेन और अमेरिका में खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए आवेदन देने की भी घोषणा की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिजनेस में बने रहने की संभावना नहीं

कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अब व्यवसाय में बने रहने की कोई संभावना नहीं है. कंपनी पर फेसबुक के करोड़ों यूजर्स की निजी जानकारी का दुरूपयोग करने का आरोप है.

लंदन स्थित इस एनालिटिक्स कंपनी की पैरेंट कंपनी एससीएल ग्रुप के संस्थापक नाइजेल ओक्स ने इस पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी अपना बिजनेस बंद कर रही है.

कंपनी की ओर से कहा गया है कि आरोपों के बाद क्लाइंट मिलने में मुश्किल हो रही है जिससे काम करना आसान नहीं है. बता दें कि फेसबुक डेटा लीक प्रकरण में जांच को लेकर कंपनी पर लीगल फीस की बड़ी मार पड़ी है और कंपनी लगातार अपने क्लाइंट खो रही थी. कंपनी ने अपने कर्मचारियों से कंप्यूटर सिस्टम लौटाने को कहा है.

ये भी पढ़ें- Facebook पर कर सकेंगे प्यार-इजहार, समझिए Tinder से कैसे होगा अलग?

यह कंपनी उस समय चर्चा में आई जब इसने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के लिए काम किया. 2016 के चुनाव में ट्रंप की जीत का क्रेडिट कैंब्रिज एनालिटिका को भी दिया गया था.

ट्विटर ने भी कैंब्रिज को बेचा था डेटा

बड़े पैमाने पर हुए फेसबुक डेटा लीक के बाद अभी हाल ही में पता चला है कि ट्विटर ने भी यूजर्स का डेटा कैम्ब्रिज एनालिटका के शोधकर्ता को बेचा था. इससे पहले इस कंपनी ने करीब 8.7 करोड़ फेसबुक यूजर्स का डेटा बिना उनकी जानकारी या अनुमति के बिना इकट्ठा किया था.

ये भी पढ़ें- Facebook पर Like के बाद अब Dislike का भी होगा ऑप्शन!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×