सीबीएसई का रिजल्ट देखना अब और आसान हो जाएगा. सर्च इंजन गूगल एक नया फीचर ला रहा है जिससे छात्रों का एग्जाम रिजल्ट देखना आसान और सुविधाजनक हो जाएगा. अभी छात्र गूगल पर अपने एग्जाम का रिजल्ट सर्च करते हैं और गूगल उन्हें होस्टिंग पोर्टल पर भेज देता है.
लेकिन गूगल का नया फीचर उन्हें सीधे रिजल्ट सर्च करने का ऑप्शन देगा.
30 अप्रैल को जेईई मेन्स रिजल्ट के कुछ घंटे पहले सीबीएसई ने गूगल के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया था.
हम एक आसान और सुरक्षित प्लेटफॉर्म के जरिए नतीजों के सुचारु प्रसार के लिए गूगल के साथ सहयोग कर रहे हैं.रामा शर्मा, सीनियर पब्लिक रिलेशन्स ऑफिसर, सीबीएसई
उसी शाम को गूगल पर जेईई के रिजल्ट का ऐलान किया गया था. हालांकि रिजल्ट का फीचर कुछ देर के लिए लाइव किया गया था. अब ये फीचर सीबीएसई रिजल्ट के लिए उपलब्ध होगा.
26 करोड़ से ज्यादा छात्रों ने पूरे भारत में 15 लाख से अधिक स्कूलों में दाखिला लिया है. हम मानते हैं कि भरोसेमंद, निर्बाध, और शिक्षा से संबंधित जानकारी तक सुरक्षित पहुंच महत्वपूर्ण है. इसलिए आज के अपडेट भारत में गूगल सर्च के लिए पहला कदम है.शिल्पा अग्रवाल, प्रोडक्ट मैनेजर, गूगल सर्च
हालांकि, आधिकारिक पोर्टल छात्रों की पहली पसंद होती है, लेकिन एग्जाम वाले दिन इन साइट्स पर रिजल्ट देखने में अक्सर घंटों का समय भी लग जाता है. ये फीचर उन लाखों छात्रों के लिए फायदेमंद साबित होगा जो जल्द से जल्द अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं.
(इनपुट NDTV से)
यह भी पढ़ें: आ गया MP Board का रिजल्ट, ये है टॉपर्स की लिस्ट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)