ADVERTISEMENTREMOVE AD

5G के लिए एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया चीनी कंपनियों का नहीं लेंगी साथ

सरकार के द्वारा किसी भी परियोजना में चीन की कंपनियों से दूरी बनाने के बाद  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में टेलीकॉम सेक्टर को नई टेक्नोलॉजी की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए 5G सेवा पर तेजी से काम चल रहा है. दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया 5जी परीक्षण के लिये स्पेक्ट्रम की मांग करते हुए ऐसे अतिरिक्त आवेदन दायर कर सकती हैं, जिनमें हुआवेई, जेडटीई जैसी चीन की कंपनियां शामिल नहीं होंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार के द्वारा किसी भी परियोजना में चीन की कंपनियों से दूरी बनाने के बाद यह बात सामने आई हैं. मामले से जुड़े एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि भारती एयरटेल ने कहा है कि वह 5जी परीक्षणों के लिए एक अतिरिक्त आवेदन दायर करेगी, जिसमें चीन के विक्रेताओं हुआवेई और जेडटीई उसके साझेदार के रूप में नहीं होंगे.

0

वोडाफोन आइडिया से भी ऐसा ही करने की उम्मीद है. भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, हुआवेई और जेडटीई ने इस संबंध में भेजे गये ई-मेल प्रश्नों का जवाब नहीं दिया. भारती एयरटेल ने हुआवेई को बेंगलुरू में और जेडटीई को कोलकाता में 5जी परीक्षण के लिये अपना भागीदार बनाया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×