सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नया चैलेंज ट्रेंड कर रहा है, जिसका नाम है FaceAppChallenge. इस ऐप चैलेंज के तहत लोग अपने बूढ़े होने की तस्वीरें डाल रहे हैं. यहां तक कि बॉलीवुड स्टार्स से लेकर क्रिकेट स्टार्स भी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं कि वो 50 साल बाद कैसे दिखेंगे. जो स्टार्स खुद अपनी तस्वीरें शेयर नहीं कर रहे हैं, उनके लिए ये काम उनके फैंस कर रहे हैं.
FaceApp: इन बॉलीवुड स्टार्स ने शेयर की बूढ़े होने की तस्वीर
एक्टर्स की बात करें तो सलमान खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, मनीष पॉल, ऋतिक रोशन और आयुषमान खुराना जैसे कई सितारों की तस्वीरें सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर की हैं. उन्होंने इनकी तस्वीरों पर फेस ऐप का इस्तेमाल किया है. वहीं हॉलीवुड स्टार्स भी इस ऐप में पीछे नहीं रहे. वे भी अपने बूढ़े होने वाली तस्वीरें जमकर शेयर कर रहे हैं.
सलमान खान की ये फोटो एक ट्विटर यूजर Humor Being ने शेयर की है.
साथ ही छोटे पर्दे के एक्टर्स भी इस ऐप का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें टीवी के बड़े सितारों के नाम शामिल हैं.
बूढ़े होकर ऐसे दिखेंगे ये क्रिकेट स्टार्स
एक्टर्स के अलावा क्रिकेटर्स की बात करें तो एमएस धोनी, विराट कोहली, चहल, जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन और दिनेश कार्तिक के अलावा कई स्पोर्ट्स मैन ने इस चैलेंज में हिस्सा लिया है.
इस तरह करें Face App का इस्तेमाल
अगर आप भी इस ट्रेंड में पीछे नहीं रहना चाहते हैं तो ये स्टेप्स फॉलो करें. FaceApp गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर दोनों पर मौजूद हैं. एप्लीकेशन में जाकर इसे सर्च करें
- अपने स्मार्ट फोन में FaceApp डाउनलोड करें.
- अब ऐप से ही सेल्फी लें या अपने मोबाइल में मौजूद किसी तस्वीर को सेलेक्ट करें
- फोटो खिंचते ही कई फिल्टर्स आ जाएंगे, जिसमें एक एज का भी है
- इस एज फिल्टर में युवा और बुजुर्ग और कई दूसरे ऑप्शन हैं
- ऑप्शन सेलेक्ट करते ही फोटो कंवर्ट हो जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)