ADVERTISEMENTREMOVE AD

Flipkart एपल वीक सेल: iPhone पर मिल रहा है 8,000 रुपये तक कैशबैक

एपल आईफोन 8000 रुपये का कैशबैक और 18000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नए साल की शुरुआत नए फोन से हो, तो इससे अच्छा आगाज क्या हो सकता है. और अगर वो नया फोन एपल का आईफोन हो, तो फिर खुशी में चार चांद लग जाए. साथ ही 8000 रुपये का कैशबैक और 18,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी मिले, तब तो आप फूले नहीं समाएंगे.

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने एपल के साथ हाथ मिला लिया है और एपल के फोन की सेल लगा दी. एपल वीक, मतलब इस सेल का आगाज 9 जनवरी से हुआ है, जो कि 15 जनवरी तक चलेगा.

एपल आईफोन 8000 रुपये का कैशबैक और 18000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. 
एपल वीक, मतलब इस सेल का आगाज 9 जनवरी से हुआ है, जो कि 15 जनवरी तक चलेगा.
(फोटो: Reuters)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस सेल के दौरान फ्लिपकार्ट पर एपल iPhone के स्मार्टफोन बेहद ही सस्ते में मौजूद हैं. इतना ही नहीं, कैशबैक ऑफर, एक्सचेंज धमाका और डिस्काउंट भी है.

क्या खास है इस एपल वीक सेल में

iPhone x, iPhone 8, iPhone 8 Plus

एपल ने पिछले साल के आखिरी में अपने तीन फ्लैगशिप फोन iPhone X, iPhone 8, iPhone 8 Plus लॉन्च किया था. जहां आईफोन x की कीमत एक लाख रुपये थी, वो इस सेल में 89000 में मिल रहा है. साथ ही इस फोन पर 8000 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है.

एपल आईफोन 8000 रुपये का कैशबैक और 18000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. 

कैशबैक की बात की जाए, तो ईएमआई के जरिए ICICI बैंक ट्रांजेक्शन पर मोबाइल खरीदने पर 8,000 रुपये के कैशबैक का फायदा मिल रह है. वहीं पुराने फोन को बदल कर नया फोन लेने पर 18000 रुपये तक तक का एक्सचेंज ऑफर भी है.

आईफोन 7 सीरीज में भी है अॉफर की भरमार

बात अगर आईफोन 7 की करें तो इसपर 6,000 रुपये की छूट मिल रही है. सेल के दौरान इसे आईफोन का 32 GB वैरिएंट 49,000 रुपये की जगह 42,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से ईएमआई के जरिए खरीदने पर 8 हजार रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा आईफोन 7 प्लस 59,000 की जगह 56,999 रुपये में मिल रहा है. इस फोन को ईएमआई पर लेने पर 5,000 का कैशबैक मिलेगा.

एपल आईफोन 8000 रुपये का कैशबैक और 18000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. 
0

आईफोन 6 सीरीज भला क्यों रहे रेस में पीछे

आईफोन 6, आईफोन 6s और आईफोन 6s फ्लिपकार्ट की एपल वीक सेल मेंआईफोन 6, आईफोन 6s और आईफोन 6s Plus पर भी डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं. आईफोन के इन तीनों वेरिएंट पर 3,000 रुपए का कैशबैक मिल रहा है. ये कैशबैक भी ICICI बैंक के ईएमआई ट्रांजेक्शन पर मिलेगा.

एपल आईफोन 8000 रुपये का कैशबैक और 18000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. 

सस्ते की दौड़ में आईफोन SE का दम

अगर आप कम कीमत में आईफोन लेने का सोच रहे हैं, तो आईफोन SE आपके लिए बेहतर विकल्प है. 26,000 रुपये वाला 32 GB वैरियंट वाला आईफोन SE सिर्फ 18,999 रुपये में मिल रहा है.

साथ ही आईसीआईसीआई बैंक के ईएमआई से खरीदने पर 2,500 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. वहीं, आईफोन एसई पर 17,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है.

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×