सर्च इंजन गूगल ने भारत में जॉब सर्च नाम का एक नया फीचर पेश किया है. इस फीचर की मदद से भारतीय यूजर्स को अपने मन मुताबिक जॉब ढूंढने में आसानी होगी.
इस नए फीचर का इस्तेमाल एंड्रॉयड और आईओएस ऐप के अलावा डेस्कटॉप और मोबाइल पर गूगल सर्च में किया जा सकेगा. पिछले साल हीअपने सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस में गूगल ने भारत में अपने जॉब सर्च फीचर को लॉन्च करने का ऐलान किया था.
इस्तेमाल करना है आसान
गूगल जॉब सर्च के जरिए आपको सिर्फ अपने गूगल ऐप या गूगल क्रोम ब्राउजर में मन-मुताबिक जॉब सर्च करना है. उसके बाद आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी. लिस्ट में प्रत्येक जॉब से सम्बंधित जानकारी होगी. जॉब सर्च करने पर आपको तीन कैटेगरी दिखेंगी, जिनमें जॉब, सेव्ड और अलर्ट शामिल हैं. इसके साथ अलर्ट में आपके सर्च के आधार पर नोटिफिकेशन मिलेंगे.
गूगल ने इस नए फीचर के लिए कई जॉब पोर्टल और प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन के साथ पार्टनरशिप की है. नए फीचर के जरिए गूगल चाहता है कि भारत में यूजर तेजी से और आसानी से अपनी पसंद के जॉब ढूंढ सकें.
लोकेशन के आधार पर जॉब
इस फीचर की खासियत यह भी है कि इसमें आपको अपनी लोकेशन के अनुसार जॉब मिलेगी. यानी यह लोकेशन बेस्ड रिजल्ट देता है. इसमें लोकेशन, स्किल, एम्प्लॉयर और जॉब पोस्टिंग की तारीख जैसे कई फिल्टर हैं, जिनके आधार पर रिजल्ट मिलेगा. इसके अलावा, अगर आपके पास सर्च रिजल्ट में मिले जॉब को अप्लाई करने के लिए समय नहीं है, तो आप उसे सेव करके रख सकते है और बाद में अप्लाई कर सकते हैं.
बता दें कि गूगल का यह फीचर पिछले तीन दिन से लेकर पिछले एक महीने में जितनी भी जॉब वैकेंसी निकली है, उन सभी के नोटिफिकेशन देगा. ऐसे में किसी भी नौकरी का नोटिफिकेशन आपस नहीं छूटेगा और आप सही समय पर अप्लाई कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें - ‘गूगल असिस्टेंट’ अब हिंदी में करेगा बात, इन एंड्रॉयड पर मौजूद
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)