ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन मोबाइल कांग्रेस- जियो ने लॉन्च किया होम सिक्योरिटी सिस्टम

मोबाइल कांग्रेस में 5जी एप्लीकेशन पर रहने वाला है खास फोकस 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2019 की शुरुआत हो चुकी है. टेलीकॉम और मोबाइल की दुनिया के लोग बेसब्री से इस मेले का इंतजार करते हैं. इस बार मोबाइल कांग्रेस में 5जी एप्लीकेशन पर खास फोकस है. टेलीकॉम इंडस्ट्री के इस मेगा इवेंट को टेक्नॉलॉजी और कई तरह के इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है. इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2019 में कई बड़ी और स्टार्टअप कंपनियां हिस्सा ले रही हैं.

क्विंट हिंदी भी इस मेगा इवेंट को कवर करने दिल्ली के ऐरोसिटी पहुंचा है. टेक और टेलीकॉम से जुड़ी हर LIVE अपडेट के लिए इस ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए.

1:43 PM , 14 Oct

रवि शंकर प्रसाद बोले- भारत में बढ़ी मैन्युफेक्चरिंग

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मोबाइल कांग्रेस में कहा कि 2014 में जहां सिर्फ दो मैन्युफेक्चर कंपनियां थीं, वहीं अब भारत में 268 मोबाइल कंपनियां चल रही हैं. इनमें से कुछ दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक हैं. यह दर्शाता है कि कैसे देश में मैन्युफेक्चरिंग टेक्नोलॉजी बढ़ी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:23 PM , 14 Oct

जियो ने लॉन्च किया सर्विलांस सिस्टम

जियो ने अपना एक सीसीटीवी और सर्विलांस सिस्टम भी लॉन्च किया है. जिसमें किसी भी कार का नंबर खुद ही पहचान लिया जाएगा. वहीं यह एक ऐसा सर्विलांस सिस्टम होगा, जिसे किसी भी ऐप से हैंडल किया जा सकेगा. किसी भी सोसाइटी के लोग इस सिस्टम को इस्तेमाल कर सकते हैं.

1:14 PM , 14 Oct

जियो ने ग्राहकों को दी नई सुविधा

रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा दी है. अगर ग्राहक को किसी भी चीज के बारे में कस्टमर केयर में कॉल करना है तो उसे वीडियो कॉल की तरह सुविधा मिलेगी. स्क्रीन पर एक आदमी दिखाई देगा, जो असल में कोई शख्स नहीं बल्कि एप्लीकेशन से चलने वाली टेक्नोलॉजी होगी.

11:32 AM , 14 Oct

इंडियन मोबाइल कांग्रेस पर क्विंट की नजर

इंडियन मोबाइल कांग्रेस में क्विंट भी जानने पहुंचा है कि टेक्नोलॉजी के इस मेले में क्या कुछ खास होने जा रहा है. एयरटेल, वोडाफोन और जियो इंटरनेट और ब्रॉडबैंड को लेकर अपने कई प्रोडक्ट लॉन्च करने वाले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 14 Oct 2019, 11:01 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×