ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘एवेंजर एंडगेम’ से भी कम कीमत में बना चंद्रयान-2 लॉन्च को तैयार

भारत के दूसरे मून मिशन चंद्रयान-2 को हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ से कम खर्चीला बताया जा रहा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत के दूसरे मून मिशन चंद्रयान-2 को हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' से कम खर्चीला बताया जा रहा है. विदेशी मीडिया और वैज्ञानिक जर्नलों में चंद्रयान-2 की लागत को हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम के बजट के आधे से भी कम बताया है. भारत इस मिशन की कामयाबी के साथ अपने अंतरिक्ष अभियान में अमेरिका, रूस और चीन के ग्रुप में आ जाएगा.

स्पूतनिक ने कहा, “चंद्रयान-2 की कुल कीमत करीब 12.4 करोड़ डॉलर है जिसमें 3.1 करोड़ डॉलर लांच की लागत है और 9.3 करोड़ डॉलर सैटेलाइट की. ये लागत एवेंजर्स की लागत की आधी से भी कम है. इस फिल्म का अनुमानित बजट 35.6 करोड़ डॉलर है.

आइए जानते हैं इस अभियान से जुड़ी कुछ खास बातें

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • करीब 44 मीटर लंबा, 640 टन का जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लांच व्हीकल-मार्क III से चंद्रयान को लॉन्च किया जाएगा.
  • इसी रॉकेट में 3.8 टन का चंद्रयान स्पेसक्राफ्ट है. रॉकेट को 'बाहुबली' उपनाम दिया गया है.
  • अपनी उड़ान के करीब 16 मिनट बाद 375 करोड़ रुपये का जीएसएलवी-मार्क III रॉकेट, 603 करोड़ रुपये के चंद्रयान-2 अंतरिक्ष यान को पृथ्वी पार्किंग में 170 गुणा 40400 किलोमीटर की कक्षा में रखेगा.

कुछ ऐसे रॉकेट से अटैच किया गया चंद्रयान-2


  • वहां से चंद्रमा के लिए लंबी यात्रा शुरू होगी. चंद्रयान-2 में लैंडर-विक्रम और रोवर-प्रज्ञान चंद्रमा तक जाएंगे. धरती और चंद्रमा के बीच की दूरी लगभग 3.844 किलोमीटर है.
  • लैंडर-विक्रम 6 सितंबर को चांद पर पहुंचेगा और उसके बाद प्रज्ञान प्रयोग शुरू करेगा.
  • चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर स्थित मंजिनस सी और सिमपेलियस के बीच चंद्रयान लैंड करेगा. चंद्रयान के साथ 13 पेलोड भी जाएंगे. इनमें तीन मॉड्यूल ऑर्बिटर भी शामिल हैं. बता दें अभी तक ज्यादातर देशों के मिशन उत्तरी ध्रुव के आसपास ही लैंड होते रहे हैं.
  • अब तक इसरो ने तीन जीएसएलवी-एमके III रॉकेट भेजे हैं. इसमें पहला 18 दिसंबर 2014 को, दूसरा 5 फरवरी 2017 को व तीसरा 14 नवंबर 2018 को भेजा गया.
  • जीएसएलवी-एमके III का इस्तेमाल भारत के मानव अंतरिक्ष मिशन के लिए किया जाएगा, जो साल 2022 के लिए रखा गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×